जिला परिशद के लिए 300 प्रत्याषी मैदान में
धर्मषाला, 22 दिसंबर। जिला में जिला परिशद सदस्यों के चुनाव के लिए 56 वार्डों से तीन सौ प्रत्याषी अपना भाग्य अजमा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस गुप्ता ने बताया कि जिला परिशद के लिए सबसे ज्यादा 27 प्रत्याषी धर्मषाला विकास खंड के जिला परिशद वार्डों में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त नूरपुर ब्लाक में 26, इंदौरा ब्लाक में 26, फतेहपुर में 19, रैत में 23 तथा नगरोटा सूरियां में सोलह, देहरा में सत्रह, प्रागपुर में बीस, कांगड़ा ब्लाक में 24 तथा नगरोटा बगबां ब्लाक में 17, पंचरूखी में 19 और सुलह में नौ, भवारना में बीस प्रत्याषी, बैजनाथ में 24 तथा लंबाग्राम ब्लाक के जिला परिशद वार्डों में 13 प्रत्याषी चुनाव लड़ रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में षांतिपूर्वक और निश्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रषासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, इसके अतिरिक्त ब्लाक स्तर पर कर्मचारियों को पूर्वाभ्यास भी करवाया जा रहा है।
यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बताया कि चुनाव 28 व 30 दिसम्बर तथा पहली जनवरी, 2011 को तीन चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण में 270 पंचायतों, दूसरे चरण में 247 तथा तीसरे चरण में 243 पंचायतों में चुनाव संपन्न होंगे। पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड पंच के लिए जिस दिन मतदान होगा उसी दिन मतगणना भी की जाएगी जबकि जिला परिशद और पंचायत समिति के पद के लिए मतगणना का कार्य 4 जनवरी सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की 760 पंचायतों में षांतिपूर्वक मतदान के लिए 1427 पोलिंग स्टेषन और 4554 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे जिनमें 342 पोलिंग स्टेषन संवेदनषील हैं और 135 पोलिंग मतदान केंद्र अतिसंवेदनषील घोशित किए गए हैं।
धर्मषाला, 22 दिसंबर। जिला में जिला परिशद सदस्यों के चुनाव के लिए 56 वार्डों से तीन सौ प्रत्याषी अपना भाग्य अजमा रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस गुप्ता ने बताया कि जिला परिशद के लिए सबसे ज्यादा 27 प्रत्याषी धर्मषाला विकास खंड के जिला परिशद वार्डों में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त नूरपुर ब्लाक में 26, इंदौरा ब्लाक में 26, फतेहपुर में 19, रैत में 23 तथा नगरोटा सूरियां में सोलह, देहरा में सत्रह, प्रागपुर में बीस, कांगड़ा ब्लाक में 24 तथा नगरोटा बगबां ब्लाक में 17, पंचरूखी में 19 और सुलह में नौ, भवारना में बीस प्रत्याषी, बैजनाथ में 24 तथा लंबाग्राम ब्लाक के जिला परिशद वार्डों में 13 प्रत्याषी चुनाव लड़ रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में षांतिपूर्वक और निश्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रषासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, इसके अतिरिक्त ब्लाक स्तर पर कर्मचारियों को पूर्वाभ्यास भी करवाया जा रहा है।
यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बताया कि चुनाव 28 व 30 दिसम्बर तथा पहली जनवरी, 2011 को तीन चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण में 270 पंचायतों, दूसरे चरण में 247 तथा तीसरे चरण में 243 पंचायतों में चुनाव संपन्न होंगे। पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड पंच के लिए जिस दिन मतदान होगा उसी दिन मतगणना भी की जाएगी जबकि जिला परिशद और पंचायत समिति के पद के लिए मतगणना का कार्य 4 जनवरी सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की 760 पंचायतों में षांतिपूर्वक मतदान के लिए 1427 पोलिंग स्टेषन और 4554 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे जिनमें 342 पोलिंग स्टेषन संवेदनषील हैं और 135 पोलिंग मतदान केंद्र अतिसंवेदनषील घोशित किए गए हैं।