खंडेला के कार्यक्रम का मंदिर टरस्टियों का बायकाट
ज्वालामुखी 11 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा) । खंडेला के कार्यक्रम का मंदिर टरस्टियों का बायकाट आज यहां केन्द्रिय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला के दौरे का मंदिर में पूरी तरह कांग्रेसीकरण हो गया। जिससे खफा होकर मंदिर टरस्ट के सदस्य उनके स्वागत को नहीं गये। मंदिर टरस्ट के सदस्य शशी चौधरी ने बताया के उन्हें मंदिर प्रशासन की ओर से दौरे को लेकर कोई सूचना नहीे ं दी गई। लिहाजा वह लोग मंदिर में स्वागत समारोह में नहीं गये। उन्होंने माना कि निर्धारित परंपरा के मुताबिक विशिष्टï व्यक्ति का स्वागत टरस्टी करते रहे हैं। लेकिन आज कोई भी नहीं गया। अखिल भारतीय ब्राहम्ण कल्याण महासंघ के स्थानीय संयोजक वी के उपमन्यु ने मंदिर प्रशासन के रवैये की कडे शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कांगडा के जिलाधीश आर एस गुप्ता से इस मामले की जांच कराने की मांग की है। मंदिर अधिकारी सुदेश नैयर के साथ बार प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया।
ज्वालामुखी 11 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा) । खंडेला के कार्यक्रम का मंदिर टरस्टियों का बायकाट आज यहां केन्द्रिय मंत्री महादेव सिंह खण्डेला के दौरे का मंदिर में पूरी तरह कांग्रेसीकरण हो गया। जिससे खफा होकर मंदिर टरस्ट के सदस्य उनके स्वागत को नहीं गये। मंदिर टरस्ट के सदस्य शशी चौधरी ने बताया के उन्हें मंदिर प्रशासन की ओर से दौरे को लेकर कोई सूचना नहीे ं दी गई। लिहाजा वह लोग मंदिर में स्वागत समारोह में नहीं गये। उन्होंने माना कि निर्धारित परंपरा के मुताबिक विशिष्टï व्यक्ति का स्वागत टरस्टी करते रहे हैं। लेकिन आज कोई भी नहीं गया। अखिल भारतीय ब्राहम्ण कल्याण महासंघ के स्थानीय संयोजक वी के उपमन्यु ने मंदिर प्रशासन के रवैये की कडे शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कांगडा के जिलाधीश आर एस गुप्ता से इस मामले की जांच कराने की मांग की है। मंदिर अधिकारी सुदेश नैयर के साथ बार प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया।