शिक्षा मंत्री के सामने ज्वालामुखी कालेज में हुडदंग, धरना प्रर्दशन पुलिस छावनी बना कालेज परिसर, एन एस यू आई के छात्रों की जमकर धुनाई।






ज्वालामुखी 20 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । प्रदेश के शिक्षा मंत्री ईशवर दास धीमान को आज उस समय विपरित परिस्थतियों से जूझना पडा । जब ज्वालामुखी कालेज में अंदर आते ही उनके सामने दो गुटों के लोग आपस में गुत्थमगुत्था हो गये।
जबरदस्त नारेबाजी शिक्षा मंत्री के सामने ज्वालामुखी कालेज में हुडदंग, धरना प्रर्दशन पुलिस छावनी बना कालेज परिसर, एन एस यू आई के छात्रों की जमकर धुनाई।
आपसी मारपीट धक्कामुकी के इस महौल में जिसके जो हाथ लगा वह ही पिट गया। इस मारपीट में कालेज के ही एन एस यू आई के कुछ छात्रों के साथ मारपीट हुई। इस हंगामें एक छात्रा भावना कुमारी को भी चोंटे लगीं हैं। वहीं अजय कुमार ,एन एस यू आई के संयुक्त सचिव मनोज कुमार, अकुंश शर्मा विभूति कपूर, सचिन ठाकुर,अंकुश व अमित ठाकुर को भी जमकर पीटा गया।
दरअसल धीमान के आने पर पहले ही कालेज में विरोध प्रर्दशन करने की धमकी दे रखी थी। जिसके चलते सुबह से ही ज्वालामुखी में बडी तादाद में पुलिस बल बुला रखे थे। दोपहर बाद देहरा के डी एस पी परस राम के नेतरत्व में धर्मशाला से बुलाये गये बटालियन के जवानों ने कालेज को शिक्षा मंत्री के आने से पहले ही घेर लिया। लेकिन भारतीय राष्टïरीय छात्र संघ के कुछ उत्साही छात्र किसी तरह पहले ही कालेज में घुस आये।
शिक्षा मंत्री जैसे ही कालेज परिसर में आये व कालेज के साईंस ब्लाक का उद्घाटन करने के जाने लगे तो अचानक ही एन एस यू आई के छात्रों ने धीमान के सामने कालेज में सुविधाओं के विस्तार व सरकारीकरण की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। स्थानीय विधायक रमेश धवाला भी उनके साथ थे। विरोध प्रर्दशन कर रहे छात्रों के हाथ में तख्तियां भी थीं। ठीक उसी समय शिक्षा मंत्री कु पीछे चल रहे कुछ युवाओं ने छात्रों पर हमला बोल दिया।
जबरदस्त नारेबाजी के महौल में दूसरी ओर एबी वी पी के छात्रों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी । जिससे महौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर मौजूद लोग इससे पहले कुछ समझ पाते भीड में से निकले युवाओं ने एन एस यू आई के छात्रों पर हमला बोल दिया। जिसके जो हाथ लगा वह ही पिट गया।
कालेज में चारों ओर भगदड मच गयी। मारपीट कर रहे युवाओं को देहरा के डी एस पी पकडते देखे गये। व बाद में घायल छात्रों को डी एस पी के कालेज के बाहर सुरक्षित निकाला। बाद में यह लोग कालेज के बाहर समारोह चलने तक एन एस यू आई के जिला प्रभारी नीरज कुमार व कैंपस के अध्यक्ष धीरज शर्मा के नेतरत्व में प्रर्दशन करते रहे।
बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुये एन एस यू आई के छात्रों ने कहा कि वह लोग शातिंपूर्ण प्रर्दशन कर रहे थे। व कालेज के सरकारीकरण की मांग कर रहे थे। लिहाजा वह कालेज हित की ही बात कर रहे थे।
नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला की शह पर उनके अंदोलन को कुचलने के लिये कुछ नशे में धुत भाडे के लोग बुलाये गये थे। वहीं पुलिस ने भी छात्रों से ज्यादती की।
इस बीच ज्वालामुखी कांग्रेस ने आज के इस घटनाक्रम की निन्दा की है। कांग्रेस नेता नरदेव कंवर ने कहा कि सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिये। व गुंडा तत्वों के खिलाफ पुलिस के स बनना चाहिये।
उधर प्रदेश युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष मनमोहन कटोच ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये पुलिस बल से लोगों की आवाज कुचलने के प्रयास में है। जो गलत परंपरा है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने