हिमाचल प्रदेश सरकार हिन्दू नव वर्ष विक्रम सम्वत 2068 के शुभारंभ के पहले दिन


हिमाचल प्रदेश सरकार हिन्दू नव वर्ष विक्रम सम्वत 2068 के शुभारंभ के पहले दिन कल सोमवार को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में एक आधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। यह जानकारी मुख्य मंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पावन नगरी मथुरा में हिन्दू जागरण मंच द्वारा चैत्र शुकल वर्ष प्रतिपदा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित नव वर्ष विशाल मेले के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दू नर्व वर्ष के उपलक्ष्य में मथुरा में आयोजित मेले की परम्पराओं को देश भर में लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता है तथा हिन्दू नव वर्ष के पचांग के महत्व के बारे में सभी भारतवासियों को शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हालांकि हिन्दू पंचांग के आधार पर ही महत्वपूर्ण त्योहार आयोजित किए जाते हैं तथा यह पंचांग आम जनमानस के जीवन दिनचर्या से भी सीधे तौर पर जुड़ा है लेकिन फिर भी अधिकांश लोग इसके बारे में अनभिज्ञ रहते हैं तथा उन्हें इसके धार्मिक, सामाजिक महत्व के बारे में बताने के लिए हिन्दू संगठनों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू संगठनों को विश्व भर में बसे हिन्दूओं को इस कलैंडर को उपलब्ध करवाने के प्रयास करने चाहिए तथा इसके लिए वैबसाइट आदि नवीनतम तकनीकों का उपयोग करना चाहिए ताकि अप्रवासी भारतीय अपनी संस्कृति से भावनात्मक तौर से जुड़ सकें।

उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति हमेशा ही पाश्चात्य संस्कृति के मुकाबले अत्याधिक समृद्ध रही है तथा कहा कि जबकि पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार शुरू होने वाला नव वर्ष ज्यादातर हूड़दंग एवं पाटियों आदि के आयोजन से शुरू होता है तो दूसरी तरफ हिन्दू नव वर्ष की शुरूआत पूजा तथा ईश्वर के धन्यवाद से शुरू होती है जिससे दोनों संस्कृतियों के बीच के फर्क को आसानी से समझा जा सकता है।

मुख्य मंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश केन्द्र से गंगा की तर्ज पर यमुना नदी को स्वच्छ बनाने के लिए परियोजना शुरू करने का मामला उठाएगी तथा यमुना नदी को साफ रखने के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने