हिमाचल प्रदेश में अगले साल जनवरी माह से एक और अखबार कदम रखने जा रहा है. इख अखबार का नाम होगा 'हिमाचल दस्तक'. इस दैनिक अखबार को लेकर आ रहे हैं केपी भारद्वाज. केपी हिमाचल प्रदेश की पत्रकारिता में जाने पहचाने नाम हैं. अपना अखबार लाने से पहले ये चौदह सालों तक दिव्य हिमाचल के मैनेजिंग डाइरेक्टर रहे हैं. हालांकि बीच में ये उस समय विवादों से भी घिर गए थे, जब इनके गाड़ी से भारी मात्रा में देशी-विदेशी मुद्रा की बरामदगी हुई थी और जिसका संबंध करमापा मठ से बताया गया था. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. फिलहाल इस नए लांच होने वाले अखबार 'हिमाचल दस्तक' से वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कंवर को जोड़ा गया है. वे अखबार की लांचिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. अरविंद इसके पहले 'आपका फैसला' अखबार लांच करा चुके हैं. अखबार के लांचिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस संदर्भ में जब केपी भारद्वाज से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि अखबार युवा वर्ग को खासकर ध्यान में रखकर किया जा रहा है. इसमें हिमाचल की उन खबरों को प्राथमिकता दी जाएंगी, जिसे दूसरे अखबार नहीं देते हैं. उन्होंने बताया कि इस अखबार का प्रकाशन सेंट्रल ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा. लांच करने की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. टीम बनाने का काम चल रहा है. संभावना है कि अखबार जनवरी के मध्य या अंत तक लांच कर दिया जाएगा.