विज्येंदर शर्मा
जवालामुखी ----ज्वालामुखी ज्वालामुखी के वार्ड नंबर तीन में हीटर से लगी आग में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना के दौरान वह सो रहा था। रजाई ने साथ जल रहे हीटर से अचानक आग पकड़ ली, जिससे हादसा पेश आया। घटना से क्षेत्र में मातम छा गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जांच ज्वालामुखी थाना के जांच अधिकारी सुरजीत कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय दिनेश शर्मा पुत्र जगन्नाथ निवासी वार्ड नंबर तीन ज्वालामुखी रात को अपने घर में सो रहा था। वहीं कमरे में हीटर भी जल रहा था। रजाई के हीटर पर गिर जाने से रजाई में आग लग गई। कुछ देर में पूरे बिस्तर और बेड ने भी आग पकड़ ली। आग में दिनेश शर्मा भी जिंदा जल गया। रात को परिवार के अन्य लोगों ने कमरे से धुआं उठते हुए देखा। दरवाजा खोला तो तब तक देर हो चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद दिनेश के शव को कमरे से बाहर लाया गया। पुलिस ने बताया कि दिनेश शर्मा की पत्नी डाक्टर हैं तथा बाहर नौकरी करती हैं। बच्चे भी अपनी मां के साथ रहते हैं। घटना के बाद दिनेश की पत्नी तथा बच्चे भी घर पहुंच गए थे। डीएसपी देहरा मनमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हीटर की आग से हादसा पेश आया। कमरे से हीटर मिला है।
जवालामुखी ----ज्वालामुखी ज्वालामुखी के वार्ड नंबर तीन में हीटर से लगी आग में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना के दौरान वह सो रहा था। रजाई ने साथ जल रहे हीटर से अचानक आग पकड़ ली, जिससे हादसा पेश आया। घटना से क्षेत्र में मातम छा गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जांच ज्वालामुखी थाना के जांच अधिकारी सुरजीत कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय दिनेश शर्मा पुत्र जगन्नाथ निवासी वार्ड नंबर तीन ज्वालामुखी रात को अपने घर में सो रहा था। वहीं कमरे में हीटर भी जल रहा था। रजाई के हीटर पर गिर जाने से रजाई में आग लग गई। कुछ देर में पूरे बिस्तर और बेड ने भी आग पकड़ ली। आग में दिनेश शर्मा भी जिंदा जल गया। रात को परिवार के अन्य लोगों ने कमरे से धुआं उठते हुए देखा। दरवाजा खोला तो तब तक देर हो चुकी थी। आग पर काबू पाने के बाद दिनेश के शव को कमरे से बाहर लाया गया। पुलिस ने बताया कि दिनेश शर्मा की पत्नी डाक्टर हैं तथा बाहर नौकरी करती हैं। बच्चे भी अपनी मां के साथ रहते हैं। घटना के बाद दिनेश की पत्नी तथा बच्चे भी घर पहुंच गए थे। डीएसपी देहरा मनमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हीटर की आग से हादसा पेश आया। कमरे से हीटर मिला है।