आरटीआई प्रशिक्षण पर कार्यशाला आरम्भ
हमीरपुर, 20 दिसम्बर ( ) सूचना का अधिकार अधिनियम - 2005 के तहत हमीर भवन में जन सूचना अधिकारियों एवं सहायक जन सूचना अधिकारियों के लिये 20 तथा 21 दिसम्बर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारम्भ उपायुक्त आशीष सिंहमार ने किया ।
कार्याशाला की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आर.टी.आई कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कार्यों में पारदर्शिता, जिम्मेवारी और उत्तरदायित्व लाकर कानून को अधिक प्रभावशाली बनाना है ताकि इस कानून के तहत आवेदकों द्वारा मांगी गई सूचना निर्धारित अवधि में उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस कानून से पूर्व लोगों को किसी प्रकार की सूचना लेने के लिये व्यावधान आता था तथा समय पर सूचनाएं नहीं मिलती थीं। उन्होंनें कहा कि आरटीआई के नियम के लागू होने के उपरान्त कार्यालयों में अभिलेख का रख-रखाब की व्यवस्थित संस्कृतिक आई और लोगों को समयवद्ध अवधि में सूचनांए भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारी को आरटीआई के बारे में पूर्ण जानकारी का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में जन सूचना अधिकारियों और सहायक जन सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकार के तहत सूचना देने के लिये मांगी गई सूचनाओं को देने में आ रही समस्याओं और विभिन्न प्रकार की भ्रान्तियों के समाधान के बारे में सरल व सहज विधि से सूचना तैयार कर उपलब्ध करवाने के ढंग के बारे में आरटीआई प्रशिक्षकों द्वारा जनकारी देकर दक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान अधिकारियों को आरटीआई से संबन्धित नई-नई जानकारियों देकर प्रशिक्षिण देकर परिपक्व किया जाएगा ।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन पहले सत्र में वन मण्डलाधिकारी, हमीरपुर अनिल जोशी तथा दूसरे सत्र में खण्ड विकास अधिकारी, नादौन संजीव ठाकुर ने आर.टी.आई. कानून के बारें में विस्तापूर्वक जानकारी देकर कार्यशाला में अधिकारियों को प्रशिक्षित कि या ।
इससे पूर्व कोर्स निदेशक, सहायक आयुक्त सोनिया ठाकुर ने उपायुक्त एवं कार्याशाला में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की जानकारी दी ।
000