वियतनाम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने जलन के चलते अपने पति का प्राइवेट पार्ट कैंची से काट दिया। इस काम को अंजाम देने के बाद वह खुद उसे अस्पताल लेकर गई जहां, डाक्टरों को उसका प्राइवेट पार्ट दोबारा जोड़ने के लिए घंटों संघर्ष करना पड़ा। बताया जा रहा है कि यह घटना कथित तौर पर इसलिए हुई, क्योंकि पत्नी को अन्य महिलाओं के साथ अपने पति की लोकप्रियता से जलन थी। महिला के इस काम को उस समय अंजाम दिया जब उसका 40 वर्षीय पति सो रहा था। महिला के दिमाग में पता नहीं क्या सूझी और उसे कैंची उठाकर सीधा प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर दिया। इसके बाद दर्द से उसका पति चिल्लाने लगा। महिला किसी तरह अपने पति को अस्पताल लेकर पहुंची और उसका इलाज शुरु करवाया।
अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर गुयेन थान तुआन ने बताया कि उनकी टीम को लिंग के बराबर हिस्से को फिर से जोड़ने के लिए कहा गया था। डॉ. तुआन ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। प्राइवेट पार्ट को कैंची से काटा गया था, इसलिए पहले पीड़ित के घाव का इलाज करना पड़ा और संक्रमण से बचने के लिए उसके कटे हुए हिस्से को अच्छी तरह से धोना पड़ा। इस ऑपरेशन के लिए विशेष माइक्रोसर्जरी ग्लासेस की जरूरत होती है और सर्जन को माइक्रोसर्जरी, वैस्कुलर सर्जरी में प्रशिक्षित होना आवश्यक है।