भारत संचार निगम के कर्मचारी इस कोरोना महामारी के बीच भी प्रदेश में संचार सेवा की सुचारु व्यवस्था के लिए अनिवार्य सेवा क्षेत्र आने के कारण हररोज घर से बाहर कार्य करते आ रहे हैं । परन्तु इस प्रक्रिया में बहुत सारे कर्मचारी कोरोना से संक्रमित भी हो रहे हैं । हाल यह है कि प्रदेश में BSNL के ऐसे संक्रमित सदस्यों की संख्या अबतक लगभग सौ का आंकडा छू रहा है। दुर्भाग्य से इस माह अपने तीन कर्मठ सदस्यों को कोरोना के कारण खोने का दुख भी झेल चुका है । यह सदस्य हैं शिमला से श्री सुरेश कुमार आनंद उप मण्डल अधिकारी, हमीरपुर से श्री राजेश कुमार लेखाधिकारी और ठियोग से रेश्मि दास कनिष्ठ अभियन्ता। BSNL के मुख्य महाप्रबन्धक ने 19-04-21 को स्वास्थ्य सचिव हिमाचल प्रदेश को लिखे पत्र में निवेदन किया था कि BSNL के सभी कर्मचारियों को अनिवार्य सेवा में कार्य करने के कारण Frontline Worker (FLW) के अन्तर्गत कोरोना से बचाव का टीका लगवाया जाए। परन्तु अभी तक इसमें कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। यद्यपि बहुत सारे राज्यों में BSNL के कर्मचारियों को FLW के अन्तर्गत यह टीका लगवाया जा चुका है। प्रदेश के निदेशक (आई टी ) के द्वारा 15-05-21 को ऐसी ही चिट्ठी लिखे जाने के उपरांत प्रदेश सरकार के अन्तर्गत आई टी विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों कोरोना से बचाव का टीका लगवाया गया है ।
संचार सचिव भारत सरकार ने भी 11-05-21 को इस सम्बन्ध में पत्र जारी किया था । अभी 22-05-21 को भारत सरकार ने भी कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में परिवार सहित टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए हैं। इस सम्बन्ध में प्रदेश की संवेदनशील एवं लोकप्रीय सरकार से BSNL Employees Welfare Association की तरफ से एवं बीएसएनएल के अन्य कर्मचारी संगठनों की ओर से निवेदन किया जाता है कि बीएसएनएल के हिमाचल प्रदेश में कार्यरत सभी कर्मचारियों को FLW के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के निर्देशों के अन्तर्गत तुरन्त यह टीका लगवाया जाए ।