15 जून को बिजली बंद
धर्मशाला 11 जून (विजयेन्दर शर्मा) । : विद्युत उपमण्डल-11 धर्मशाला के सहायक अभियता, कर्मचंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. बगली फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत कार्य को पूरा करने के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों बगली, चैतड़ू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घणा, अंसौली, पटोला, कंदरेहड़, इच्छी, सराह, मनेड, अप्पर और लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह तथा आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 15 जून, 2021(मंगलवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
000
दाड़ी से दाड़नू रोड़ यातायात के लिए बंद
धर्मशाला 11 जून: (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दाड़ी से दाड़नू रोड़ पर कंकरीट के प्रस्तावित कार्य के चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 12 जून से 18 जून, 2021 तक प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से अन्य मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
000
धर्मशाला 11 जून (विजयेन्दर शर्मा) । : विद्युत उपमण्डल-11 धर्मशाला के सहायक अभियता, कर्मचंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. बगली फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत कार्य को पूरा करने के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों बगली, चैतड़ू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घणा, अंसौली, पटोला, कंदरेहड़, इच्छी, सराह, मनेड, अप्पर और लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह तथा आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 15 जून, 2021(मंगलवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
000
दाड़ी से दाड़नू रोड़ यातायात के लिए बंद
धर्मशाला 11 जून: (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दाड़ी से दाड़नू रोड़ पर कंकरीट के प्रस्तावित कार्य के चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 12 जून से 18 जून, 2021 तक प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से अन्य मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
000