17 तथा 18 जून को टाण्डा फायरिंग रेंज में होगा फायरिंग का अभ्यास


17 तथा 18 जून को टाण्डा फायरिंग रेंज में होगा फायरिंग का अभ्यास

धर्मशाला, 16  जून ( विजयेन्दर  शर्मा ) । : सहायक आयुक्त, धर्मशाला डॉ0 मदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टाण्डा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा 17 और 18 जून, 2021 को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा
उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह फायरिंग रेंज में न स्वयं जाएं तथा अपने पालतु पशुओं को भी न जाने दें ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।
.0.
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने