ज्वालामुखी 16 जून ( विजयेन्दर शर्मा ) । ज्वालामुखी के साथ लगते गांव अम्ब उछाड की 90 बर्षीय बजुर्ग रुकमणी देवी ने इस कोरोना जंग में जीत हासिल की है और परिजनों ने इसमें उनका पूरा साथ दिया। रुकमणी देवी ने बताया कि वह इस समय बिल्कुल स्वस्थ हैं और अपना दिनचर्या का कार्य स्वयं कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें बुखार हो गया था और उनके परिजनों ने समझदारी से काम लेते हुए उनकी देखभाल की और नियमित दवाई का सेवन करवाया, नियमो का पालन किया और व्यायाम इत्यादि करवाया और आत्म विश्वास जगाया जिससे वह अब बिल्कुल स्वस्थ हैं।
रुक्मणि देवी के पोते नरेश राणा ने बताया कि 18 मई को दादी की तवियत खराब हो गयी थी और उन्हें एक क्लिनिक में चेक करवाया गया लेकिन आराम नही पड़ा उसके बाद उन्हें 20 मई को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी ले जाया गया जहां उन्हें एडमिट भी किया गया और बाद में जब कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाई गई।
उन्होंने दादी को घर मे ही आइसोलेट किया, कोरोना नियमों का पालन किया और डॉक्टरो की सलाह से नियमित दवाई का सेवन करवाया और जिसके बाद उन्हें आराम लगा और कुछ दिनों के बाद वह काफी ठीक हो गयी। अब दादी बिल्कुल स्वस्थ हैं और अपनी दिनचर्या का कार्य स्वयं करती हैं। उन्होंने बताया कि दादी ने इस उम्र में कोरोना पर जीत पाकर सबको एक सीख दी है और बताया है कि आत्मविश्वास और नियमित दवाई व व्यायाम से भी जंग जीती जा सकती है। रुक्मणि देवी के 4 बेटे व दो बेटियां हैं। रुक्मणि देवी के पति का देहांत हो चुका है।
8219437658 Mobile