प्रधानमंत्री के निर्णय संकट से उभारने वाले: बिक्रम ठाकुर

प्रधानमंत्री के निर्णय संकट से उभारने वाले: बिक्रम ठाकुर
जसवां परागपुर, 08 जून (विजयेन्दर शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 80 करोड़ लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन व 18 से अधिक आयु वालों के लिए मुफ्त टीकाकरण के निर्णय देश को संकट से उभारने वाले हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि ऐसे विकट समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अग्रणी रहकर किए जा रहे कार्यों को इतिहास याद रखेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषनाएं दर्शाती है कि आम जन-मानस की चिंता करने वाले जन नेता की कार्यशैली और सोच कैसी होती है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में देश ने जो समय देखा उससे देश को उभारने के लिए सभी को हिम्मत देने का काम प्रधानमंत्री ने कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की वजह से कईं परिवारों पर दो समय का भोजन जुटाने का संकट आ गया था। देश का कोई भी गरीब और जरूरतमंद नागरिक भूखा न सोए, इस हेतु प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाकर आम नागरिक को बड़ी राहत दी है।
उन्होंने कहा कि वहीं 21 जून से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के टीकाकरण हेतु सबको मुफत टीका लगाने और राज्यों को मुफ्त टीका आबंटन का निर्णय भी स्वागत योग्य है। इससे जहां राज्य पर पड़ने वाले वित्तिय भोज को प्रधानमंत्री ने कम किया है वहीं सबको सुलभ तरीके से टीका उपलब्ध करवाने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी विकट स्थिति शायद पहली बार आई है। ऐसे समय में देश के प्रधानमंत्री की सूझ-भूझ और फ्रंट फुट पर आकर देश को बचाने के प्रयास सदा याद रखे जाएंगे।
 विक्रम ठाकुर के अनुसार कोरोना काल में आक्सीजन की मांग में अचानक वृद्धि हुई और यह बहुत बड़ी चुनौती थी। पूर्व में 900 मीट्रिक टन प्रतिदिन आक्सीजन उत्पादन के मुकाबले आक्सीजन उत्पादन 10 गुना बढ़कर 9,500 मीट्रिक टन हुआ।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में देश में कोरोना वायरस की सिर्फ एक टेस्टिंग लैब थी, लेकिन आज 2,500 से ज्यादा लैब संचालित हैं। आज प्रतिदिन 20 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं।
उन्होंने  केंद्र की 7 वर्ष की उपलब्धियों तथा मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इस अवधि में देश ने सुरक्षा, जन कल्याण और सुधारों के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं।
सात वर्षों में कई चुनौतियां भी आईं और भारत के लिए गौरव के कई क्षण आए।  जो सात दशक में नहीं हो पाया वह सात साल में इसलिए हुआ क्योंकि देश की जनता  ने लगातार दूसरी बार मजबूत सरकार का चयन किया था। 
विक्रम ठाकुर ने कहा कि अब भारत अपने खिलाफ साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देता है। भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर समझौता नहीं करता, जब हमारी सेनाओं की ताकत बढ़ती है तो हमें लगता है कि हां, हम सही रास्ते पर हैं।  सर्जिकल स्ट्राइक, अनुच्छेद 370 को रद करना, तत्काल तीन तलाक, राम मंदिर ,ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा, गरीबों के लिए पांच लाख तक स्वास्थ्य बीमा , प्रधानमंत्री आवास योजना , स्वच्छ भारत मिशन , महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा जल जीवन मिशन जैसे कई कदम उपलब्धियों भरे हैं ।
उन्होंने कहा कि किसान रिकार्ड पैदावार कर रहे हैं और सरकारी स्तर पर रिकार्ड खरीद भी हो रही है। कई जगहों पर तो किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से ज्यादा पैसा मिल रहा है। 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने