कंगना रणौत अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी समाजिक-राजनीतिक तो कभी फिल्मी मुद्दे पर कंगना अक्सर विचार साझा करती हैं जिसे लेकर वो चर्चा में आ जाती हैं। कंगना एक बार फिर बाम्बे हाई कोर्ट पहुंच गईं हैं जिसे लेकर वो सुर्खियों में हैं। दरअसल ये मामला कंगना के पासपोर्ट रीन्यूअल का है जिसके चलते कंगना कोर्ट पहुंची हैं। बता दें कि कंगना के नाम बांद्रा पुलिस स्टेशन में नफरत भरे ट्वीट और देशद्रोह के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
कोर्ट की शरण में पहुंची कंगना
गौरतलब है कि कंगना ट्वीटर पर काफी सक्रिय रहतीं थीं और अक्सर विवादित ट्वीट करती थीं। उनके ट्वीट पर कई बार हंगामा भी मचा था। हालांकि उन्होंने ऐसे ट्वीट करना बंद नहीं किया जिसके चलते उनका ट्वीटर भी ब्लॉक कर दिया गया और नफरत फैलाने को लेकर उन पर देशद्रोह का केस भी दर्ज कर दिया गया था। अब एक फिल्म की शूटिंग के लिए कंगान को बुडापेस्ट जाना है, लेकिन पासपोर्ट विभाग ने इसी एफआईआर के कारण उनके पासपोर्ट रीन्यू करने में आपत्ति जाहिर की है। इसके चलते कंगना ने एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और याचिका दायर की है।