ज़ायका प्रोजेक्ट में कांग्रेस के दबाब के आगे झुकी सरकार लेकिन बन्दरवांट अभी भी जारी-दीपक शर्मा

ज़ायका प्रोजेक्ट में कांग्रेस के दबाब के आगे झुकी सरकार लेकिन बन्दरवांट अभी भी जारी-दीपक शर्मा
धर्मशाला , 27  जून  ( विजयेन्दर  शर्मा ) ।  कांग्रेस पार्टी ने ज़ायका प्रोजेक्ट में धन के दुरूपयोग सम्वन्धी मामलों पर आवाज़ उठाई थी।जिस तरह से बड़े पैमाने पर रिटायर्ड-टायर्ड लोगों को इसमें भर्ती किया गया था उसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया था।इसी विरोध के चलते अब सरकार ने रिटायर्ड/टायर्ड कुछ अधिकारियों की छंटनी कर दी है लेकिन मुख्य पदों पर अब भी चन्द अधिकारी जमे हुए हैं।जिन्हें प्रति माह एक लाख रुपए से ऊपर वेतन दिया जा रहा है जबकि वो घर में रह कर ही करोना का बहाना लगा कर  बैठे हैं लेकिन लाखों रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में प्राप्त कर रहे हैं।यह खुलासा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया के साथ किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताते हुए कहा था कि यह किसानों के धन का दुरुपयोग है और सरकार को इस बारे संज्ञान लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने ज़ायका में निजी गाड़ियों के किए जा रहे टेंडर बारे भी विरोध जताया था।इन निविदाओं में विभागीय मिलीभगत से ऊंचे दामों पर अपने सगे समवंधियो की गाड़ियों को रखने का जाल बुना गया था लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस बारे में आवाज़ उठाई थी।इसी दबाब के चलते यह टेंडर भी विभाग को रद्द करने पड़े हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए गए जायज़ मुद्दों पर कार्यवाही करके एक सकारात्मक पहल की है जिसका हम स्वागत करते हैं।लेकिन जिस तरह से उच्च पदों पर रिटायर्ड लोग मात्र आर्थिक लाभ देने के उद्देश्य से जमे हुए हैं उनको हटाना भी अति आवश्यक है।क्योंकि यह किसानों के पैसे की लूट है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ज़ायका प्रोजेक्ट द्वारा विभिन्न मदों पर खर्च किए गए धन का विशेष ऑडिट किया जाना चाहिए और इसे जनता के सामने लाना चाहिए ताकि हक़ीक़त में पता चल सके कि किसान के पैसे का कितना सदुपयोग हुआ है और कितना दुरुपयोग।दीपक शर्मा ने कहा कि किसान हित के इस प्रोजेक्ट में भारी अनियमितताओं की सूचनाएं अक्सर प्राप्त होती आ रही हैं।अतः यह आवश्यक है कि इस प्रोजेक्ट द्वारा खर्च की गई राशि बारे विजिलेंस जांच की जाए ताकि हक़ीक़त सामने आ सके।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने