कोरोना भूत ने नेहरन पुखर और परागपुर में जागरूक किये लोग
देहरा, 09 जून (विजयेन्दर शर्मा) । :- भीड़-भाड़ से दूर रहो... सोशल डिस्टेन्स बनाओ......डबल मास्क लगाओ... अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करो..... खतरनाक कोरोना से बचो... ऐसा ही संदेश आज देहरा उपमंडल के नेहरन पुखर और परागपुर क्षेत्रों में कोरोना भूत ने लोगों को दिया।
सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के कलाकार पुरषोत्तम आजकल कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के गांव-गांव, शहर-शहर और गलियों में घूम रहे हैं। कोरोना भूत सर्दी, जुखाम, खाँसी और बुखार इत्यादि आने पर तुरन्त जांच करवाने की अपील कर रहे हैं। यह कलाकार लोगों को कोविड से खुद बचने और दूसरों को भी बचाने के बारे जागरूक कर रहे हैं।
000