परिवार 24 जून को माता चामुंडा मंदिर से वापस लौट रहा था तो ठानपुरी में एक ढाबे में खाना खाने के लिए रुका। इस दौरान सौरभ शौच के लिए कूहल की तरफ निकल गया। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कहीं नजर नहीं आया। युवक की रातभर तलाश की गई लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने थाना नगरोटा बगवां में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी और वापस घर लौट गए। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की पोस्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।
रविवार को किसानों ने खेतों के लिए कूहल में पानी डाला तो पुली ब्लॉक हो गई और पानी आगे नहीं गया। पुली में कुछ फंसा होने की आशंका के चलते ग्रामीणों ने बांस की मदद से पुली को खोलने की कोशिश की तो दूसरी तरफ युवक की लाश बाहर निकली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान के बाद पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी श्याम लाल, एएसआई अशोक राणा व टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचित किया तथा पोस्टमार्टम के लिए शव टांडा मेडिकल काॅलेज भेजकर छानबीन आरम्भ की।