धर्मशाला, 09 जून- (विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा कोटला में आम जनमानस की सहायता एवं सुविधा के लिए एंबुलेंस भेंट की। जन कल्याण सभा के माध्यम से इस एंबुलेंस को उद्योग मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा कोटला में लोगों को समर्पित किया। इसके बाद उन्होंने टैरेस, जण्डौर, दिदियां, सियुल, बठड़ा, मलोट व गुराला के कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए होम आईसोलेशन किटें भी भेंट की। उद्योग मंत्री ने इसके बाद कूई में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कोरोना संक्रमितों का हाल-चाल जाना।