मानसून सीजन: आपदा से निपटने के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन सतर्क

  मानसून सीजन: आपदा से निपटने के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन सतर्क
  भू-स्खलन के लिए संवेदशील जगहों पर जेसीबी का प्रबंध करने के निर्देश
    पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई तथा क्लोरीनेशन के लिए भी कहा
   धर्मशाला, 15 जून। ( विजयेन्दर  शर्मा ) । उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में भू-स्खलन को लेकर संवेदनशील सड़कों एवं अन्य जगहों की सूची पहले से तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि भू-स्खलन इत्यादि से होने वाले नुक्सान को कम करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाएं इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, आईपीएच तथा विद्युत विभाग को आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जेसीबी मशीनें और आवश्यक उपकरण भी तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर तथा उपमंडल स्तर पर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम खोल दिए गए हैं ताकि आपदा से त्वरित प्रभाव से निपटा जा सके।
    उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए सड़कों में पानी की निकासी इत्यादि की भी उचित व्यवस्था करने, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में में नालों तथा गंदे पानी की निकासी के लिए निर्मित नालियों की भी उचित सफाई की जाए ताकि पानी का प्रवाह सुचारू रूप से चलता रहे। उपायुक्त ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई तथा पानी की क्लोरीनेश  किया जाए ताकि लोगों को शुद्व पेयजल उपलब्ध हो सके और जलजनित रोगों से भी बचाव किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग को भी आवश्यक खाद्य वस्तुओं का दो माह का भंडारण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर बिलंब नहीं किया जाए।
 उन्होंने कहा कि सभी विभागों को मानसून सीजन के दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं ताकि आपदा प्रबंधन का कार्य सुचारू रूप से सके। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडलाधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों तथा वालंटियर्स के साथ आपदा प्रबंधन को लेकर आवश्यक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आपदा से तुरंत प्रभाव के साथ निपटा जा सके।  उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी नियमित तौर पर लोगों तक पहुंचाने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाए गए हैं ताकि आम जनमानस पहले से ही मौसम को लेकर पहले से अलर्ट रहें।

  धर्मशाला शहर में 17 जून को बिजली बंद

धर्मशाला, 15 जून: ( विजयेन्दर  शर्मा ) । हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल धर्मशाला के सहायक अभियंता अभिषेक कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून आने के चलते पूरे धर्मशाला शहर में 17 जून को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य समाप्ति तक 33/11 केवी यार्ड कालापुल सव-स्टेशन तथा बाहरी तारों की 11 केवी फीडर के मुरम्मत कार्य  के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
  उन्होंने बताया कि इस दौरान धर्मशाला शहर के तहत कोतवाली बाजार, आईपीएच परिसर, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, डिपू बाजार, सिविल लाइन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक, शामनगर, पुलिस लाइन्स, इक जोत कलोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, एआईआर, चेलियां, राजकीय कॉलेज, बीएड कॉलेज कुछ हिस्सा सकोह का, स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल बाजार, फॉरेंसिक लैब, माइक्रोवेव, टेलीफोन ऐक्सचेंज नरघोटा, टी इस्टेट, पैट्रोल पम्प, गोरखा क्लोनी, हाऊसिंग क्लोनी, सर्किट हाऊस, आफिसर कलोनी चीलगाड़ी, मैकलोडगंज का कुछ हिस्सा, संजय मार्ग तथा आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
  मौसम खराब होने पर मुरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा।
उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

  17 जून को बिजली बंद
धर्मशाला, 15 जून: ( विजयेन्दर  शर्मा ) । सहायक अभियता करम चंद भारती, विद्युत उपमण्डल-दो धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. मंदल फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंदल, मसरेहड़, भडवाल, त्रैम्बलू, हरनेड, घियाणा, खुर्द, ढगवार, खटेड़, मनेड, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर तथा आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 17 जून, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
-0-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने