'एक मर्द के करीब नहीं आ सकते, जब तक आप उसके साथ सेक्स नहीं करते’

इस बात में कोई दोराय नहीं कि प्यार-अफेक्शन और अंतरंगता या यूं कहें कि फिजिकल इंटीमेसी पति-पत्नी के रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है। जब आप किसी के साथ जुड़ते हैं, एक-दूसरे की परवाह करते हैं और एक-दूसरे संग पहले से अधिक सहज महसूस करते हैं, तो वहां अंतरंगता संबंधों को मजबूत बनाने का काम करती है। हालांकि, इसमें शारीरिक और भावनात्मक दोनों ही तरह की निकटता शामिल होती है। लेकिन कई बार महिलाएं अपने पार्टनर संग सेक्सुअली कनेक्टेड फील नहीं कर पाती हैं।ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर महिलाओं के लिए सेक्स रोमांटिक भावनाओं से गुजरना केवल मर्द के करीब आने का बहाना लगता है। ऐसे में जब उनसे उनका मन हटता है, तो वह दूरियां बनाने लगती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने भी अपने एक ऐसे ही बयान से उस समय सनसनी मचा दी, जब उन्होंने प्यार वाले रिश्तों में इमोशनल अटैचमेंट न के बराबर बताया था। दरअसल, यासिर उस्मान की किताब 'रेखा- कैसी पहेली जिंदगानी' में एक्ट्रेस रेखा के जीवन से जुड़ी कई अनसुनी बातों को हाइलाइट किया है। इसी किताब के मुताबकि रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'आप एक मर्द के करीब... बेहद करीब तब तक नहीं आ सकते जब तक आप उसके साथ सेक्स नहीं करते।' हालांकि, शादीशुदा रिश्ते की गाड़ी पटरी पर चलाए रखने के लिए शारीरिक कनेक्ट होना बेहद जरूरी है लेकिन जिन रिश्तों में इमोशनल कनेक्शन मिसिंग होता है, वहां फिजिकल इंटीमेसी सिर्फ मर्दों को रिझाने का पैंतरा बन जाती है। हालांकि, बदलते समय की बात करें तो आज कल के लड़के-लड़कियां न केवल खोए हुए रिश्तों में रंग भरने के लिए मेंटल एंड फिजिकल रूप से एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं बल्कि उनके रिश्ते में सेक्सुअल सुख से ज्यादा भावनात्मक खुशी ज्यादा जुड़ी होती है, जिसकी वजह से वह एक-दूसरे संग ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं।शादी के शुरुआती सालों में तो कपल्स के बीच सब कुछ परफेक्ट रहता है। लेकिन जब दो-चार सालों में रिश्ते से फिजिकल इंटिमेसी खत्म होने लगती है, तो पति-पत्नी के बीच दूरियां आने लगती हैं, जोकि किसी भी रिश्ते को बर्बाद करने के लिए काफी है। एक स्टडी भी कहती है कि रोमांटिक संबंधों का मूल्यांकन करने में फिजिकल से ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव होना बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिश्ते में भावनात्मक कमी के कारण महिलाएं अपने साथी से अलग होने की अधिक संभावना रखती हैं जबकि पुरुष फिजिकल इंटीमेसी की कमी के कारण अपने साथी को धोखा देते हैं।इस बात में कोई दोराय नहीं कि भावनात्मक संबंध की कमी की वजह से ज्यादातर महिलाएं अपने साथी के साथ शारीरिक अंतरंगता नहीं बना पाती हैं। लेकिन जिन महिलाओं को ऐसा लगता है कि अपने रिश्ते को बचाने के लिए या मर्द के करीब रहने के लिए सिर्फ फिजिकल इंटिमेसी काफी है, तो वह पूरी तरह से गलत हैं। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के अनुसार, शारीरिक अंतरंगता में पार्टनर के साथ रहना और उसके साथ क्वालिटी टाइम बिताना है जबकि इमोशनल कनेक्शन में एक-दूसरे संग विचारों को साझा करना और भावना स्तर पर जुड़ना शामिल है, जो किसी भी रिश्ते का फ्यूचर तय करता है। जिन लोगों के बीच किसी तरह का कोई इमोशनल बांड नहीं होता है, उनका रिश्ता ताउम्र खुशियों के लिए संघर्ष करता है। रेखा की बात पर गौर किया जाए तो उन्होंने पति-पत्नी के रिश्ते को सेक्स लाइफ से जोड़कर रख दिया है जबकि ज्यादातर लोग इस बात को सही नहीं मानते हैं। किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए कपल्स को हर तरह से एक-दूसरे से जुड़ने की ज़रूरत है। यह जरूरतें फिजिकल भी हो सकती हैं और इमोशनल भी। लेकिन पुरूषों का जुड़ाव सिर्फ फिजिकल इंटिमेसी से जोड़कर देखना गलत है। आज के समय में ज्यादातर लड़के अपने लिए ऐसी लड़की चाहते हैं, जो उन्हें हर तरह से सपोर्ट करे। यही एक कारण भी है कि पिछले कुछ समय में शादीशुदा रिश्ते में लोगों की सोच में बहुत बदलाव देखने को मिला है। पहले के ज़माने में जहां महिलाओं को घर की चार बेड़ियों में बांधकर रख दिया जाता था जबकि आज के समय में ऐसा नहीं है। 'मैं अमिताभ को नहीं छोड़ूंगी', जब कुछ घंटों में हमेशा के लिए बदल गई रेखा की जिंदगी, 'पति-पत्नी और वो' के रिश्ते का अंत होता है दर्दनाक

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने