शनिवार को 65 टीकाकरण केन्द्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
धर्मशाला, 2 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । - उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जुलाई (शनिवार) को जिला कांगड़ा के 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को 65 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले, इसके लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा ज़िला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चि की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार के दिन टीकाकरण सत्र नहीं होगा जबकि अन्य छुट्टियों के दौरान टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में शनिवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, पीएचसी फरेरे, एचएससी खड़ोत और एचएससी देहन, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी ढलियारा, सीएचसी रक्कड़ और पीएचसी परागुपर, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएचसी रे, एचएसस पोलियां, पीएचसी भरमाड़, एचएससी डूहक, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी सदवां, पीएचसी बरांदा, पीएचसी नूरपुर, पीएचसी रिन्ना, सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, एमसीएच बनूरी, पीएचसी कंडवाड़ी और एचएससी दियोग्रां़, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, एचएससी मंड मनेई, पीएचसी हगवाल और एचएससी भोगरवन, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, एचएससी लंग्गा,एचएससी फकोह, एएचसी थिल और एचएससी बोहल जगीर, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार और पीएचसी कोठी कोहड़, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी नंदपुऱ, एचएससी पपाहन,एमसीएच ज्वाली, एचएससी सिरमणी, एचएससी सलोधा और एचएससी हराण, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, जीएचएस फरसेटगंज, एचएससी सराह, एचएससी बसनूर, सामुदायिक हॉल हारचक्कियां, एचएससी बड़ज, एचएससी डोहब, एचएससी सुधेड़ और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, तियारा ब्लॉक के तहत पीएचसी मंदल, एचएससी घलियाण और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
धर्मशाला, 2 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । - उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 जुलाई (शनिवार) को जिला कांगड़ा के 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को 65 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले, इसके लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा ज़िला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चि की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार के दिन टीकाकरण सत्र नहीं होगा जबकि अन्य छुट्टियों के दौरान टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में शनिवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, पीएचसी फरेरे, एचएससी खड़ोत और एचएससी देहन, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी ढलियारा, सीएचसी रक्कड़ और पीएचसी परागुपर, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएचसी रे, एचएसस पोलियां, पीएचसी भरमाड़, एचएससी डूहक, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी सदवां, पीएचसी बरांदा, पीएचसी नूरपुर, पीएचसी रिन्ना, सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, एमसीएच बनूरी, पीएचसी कंडवाड़ी और एचएससी दियोग्रां़, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, एचएससी मंड मनेई, पीएचसी हगवाल और एचएससी भोगरवन, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, एचएससी लंग्गा,एचएससी फकोह, एएचसी थिल और एचएससी बोहल जगीर, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार और पीएचसी कोठी कोहड़, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी नंदपुऱ, एचएससी पपाहन,एमसीएच ज्वाली, एचएससी सिरमणी, एचएससी सलोधा और एचएससी हराण, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, जीएचएस फरसेटगंज, एचएससी सराह, एचएससी बसनूर, सामुदायिक हॉल हारचक्कियां, एचएससी बड़ज, एचएससी डोहब, एचएससी सुधेड़ और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, तियारा ब्लॉक के तहत पीएचसी मंदल, एचएससी घलियाण और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।