7 लाख 33 हजार को मिली वैक्सीन की पहली डोज: सीएमओ


        7 लाख 33 हजार को मिली वैक्सीन की पहली डोज: सीएमओ
   धर्मशाला, 03 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  ।  जिला कांगड़ा में कोविड-19 टीकाकरण की 8,54,753 डोज दी जा चुकी है। इसमें  7,33,658 लोगों को प्रथम खुराक दी जा चुकी है जोकि कुल लक्ष्य का 60 प्रतिशत है तथा 1,21,095 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं ।
   यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया की रविवार को किसी भी स्थान पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए 103  स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा इसमें लोग पहली और दूसरी दोनों खुराक  ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी खुराक के लिए 12 से 16 हफ्ते का समय निर्धारित किया गया है। लाभार्थी 84 दिन पूरा होने के बाद भी अगले 1 महीने तक दूसरी खुराक कभी भी ले सकते हैं ।
    उन्होंने कहा कि 12 से 16 हफ्ते के अंतराल में वैक्सीन अत्यधिक प्रभावी रहती है।  उन्होंने कहा कि दूसरी खुराक के लिए स्लाट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है लाभार्थी सीधा टीकाकरण केंद्र पर जाकर खुराक ले सकते हैं। 9 जुलाई तक सिर्फ 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए ही टीकाकरण किया जाएगा ।इसके साथ साथ उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि लोग कोविड-19 अनुरूप व्यवहार को अपनाएं तथा स्वयं सुरक्षित रहते हुए औरों को भी सुरक्षित रखें।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने