डीसी राघव शर्मा ने प्रवासी मजदूरों को बांटे मास्क

डीसी राघव शर्मा ने प्रवासी मजदूरों को बांटे मास्क
कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाए मास्क पहने, टीकाकरण करवाएंः राघव शर्मा
ऊना, 14 जुलाई: (विजयेन्दर शर्मा)  । उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने  ऊना जिला के बसाल गांव में स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को रेड क्रॉस सोसाइटी व चाइल्डलाइन द्वारा बनाए गए कपड़े के मास्क व प्रशासन द्वारा 20 राशन कीटें वितरित की। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रवासी मजदूरों को बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा मास्क को सही ढंग से पहनना भी बेहद आवश्यक है। कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण भी अवश्य करवाएं, जिससे आप स्वयं तथा अपने परिवार को इस बीमारी से बचा सकते है ।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा चाइल्डलाइन को 3 हजार से ज्यादा मास्क जिला में विभिन्न स्थानों पर निवास करने वाले प्रवासी मजदूरों को बांटने हेतु उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए चाइल्डलाइन द्वारा राष्ट्रीय आपातकालीन मुक्त सेवा 1098 चलाई गई है, जो मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए कार्यरत है इसका भी वह लाभ उठा सकते हैं।
इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन के निदेशक सुरेश एरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा चाइल्ड लाइन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर बसाल गांव के प्रधान नरेश कुमार, पीओ डीआरडीए ऊना संजीव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
.0.
उपायुक्त राघव शर्मा ने किया घरवासड़ा विश्राम गृह का निरीक्षण
ऊना (14 जुलाई)- (विजयेन्दर शर्मा)  । उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज घरवासड़ा में बन रहे वन विभाग के विश्राम गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य पर संतोष जाहिर किया तथा कहा कि यहां जल्द ही एक बेहतर विश्राम गृह तैयार होगा। प्रदेश सरकार ने रेस्ट हाउस के लिए 50 लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस विश्राम गृह के निर्माण से पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर डीएफओ मृत्युंजय माधव भी उपस्थित रहे।
-0-
पिपलू से उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर, हथलौन में होगी लैंडिंग, स्थान चयनित
तकनीकी समिति ने पिपलू में पैराग्लाइडिंग के स्थान किए तय
ऊना (14 जुलाई)- (विजयेन्दर शर्मा)  । कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग के स्थान चयन के लिए आई कमेटी ने पिपलू को साहसिक खेल के लिए हरी झंडी दे दी है। पिपलू मंदिर के समीप पैराग्लाइडिंग के लिए उड़ान भरने को उपयुक्त पाया है, जबकि लैंडिंग के लिए हथलौन को तय किया गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, अटल विहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधी खेल संस्थान मनाली के अतिरिक्त निदेशक सुरिंदर ठाकुर, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान, सीनियर पैरा ग्लाइडिंग इंस्ट्रक्टर अनुजा अवस्थी सहित तकनीकी टीम के अन्य सदस्यों ने इस स्थान को पैरा ग्लाइडिंग के लिए सही पाया है।
अटल विहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधी खेल संस्थान मनाली के अतिरिक्त निदेशक सुरिंदर ठाकुर ने कहा कि पिपलू में पैरा ग्लाइडिंग के लिए स्थान का चयन होने के बाद टेक ऑफ साइट व लैंडिंग साइट की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद यहां पर पैरा ग्लाइडिंग संभव हो पाएगी।
वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि यह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।


Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने