‘‘व्यवसाय में सुगमता’’ से सम्बन्धित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

''व्यवसाय में सुगमता'' से सम्बन्धित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
धर्मशाला 30 जुलाई:   (विजयेन्दर  शर्मा)   जिला उद्योग केन्द्र धर्मशाला द्वारा आज कांगड़ा सहकारी बैंक के सभागार में ''व्यवसाय में सुगमता'' के सम्बन्ध में सरकार द्वारा लागू सुधारों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त ''व्यवसाय में सुगमता'' से सम्बन्धित सभी विभागों के प्रतिनिधियों तथा अलग-अलग उद्यमियों तथा इस स्कीम के अन्तर्गत लाभार्थियों  ने भाग लिया।
  कार्यक्रम में निदेशालय, उद्योग, शिमला से उपनिदेशक संजय शर्मा ने ''व्यवसाय में सुगमता'' (ईएण्डवाय) टीम के सदस्यों के साथ भाग लिया। संजय शर्मा द्वारा ''व्यवसाय में सुगमता'' के अन्तर्गत आने वाले सभी सरकारी कार्यों के विषय में तथा विभिन्न विभागों की इसमें सहभागिता के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
  ''व्यवसाय में सुगमता'' के अन्तर्गत हिमाचल में चल रहे कार्यों जिसमें मुख्यतः आज के दौर में सभी प्रकार के कार्य जैसे कि ड्राईविंग लाईसेंस से लेकर औद्योगिकरण तक से सम्बन्धित जो भी कार्य ऑनलाइन सम्पन्न हो रहे हैं, उनके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार के इन्हीं प्रयासों से हिमाचल प्रदेश राज्य जहां 2017 में ''व्यवसाय में सुगमता'' में 17वें रैंक पर था, वर्ष 2019 में नौ अकों की बढ़त बनाकर 7वें रैंक पर पहुंचा है। इन्हीं सब प्रयासों से हिमाचल में औद्योगिकरण से लेकर रोजमर्रा के कार्यों को करवाने में काफी सरलता आई है तथा लोग कार्यालयों के चक्कर लगाने से बच रहे हैं जिससे उनके समय में भी बचत हो रही है। इसी सरलीकरण की प्रक्रिया को अपनाकर आज हिमाचल में निवेश के लिए नित नये प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं।
इस कार्यक्रम में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र राजेश कुमार धर्मशाला विशेष रूप से उपस्थित थे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने