धर्मशाला, 12 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कांगडा में भारी बरसात से मची तबाही में पांच लोगों के मारे जाने का अंदेशा जताया जा रहा है हालांकि प्रशासन की ओर से इस बोर में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है जिला के बोह इलाके में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के दौरान अभी तक एक ही लाश बरामद हुई है ।
कांगडा के एसपी विमुक्त रंजन जो कि खुद जिला के बोह इलाके में चल रहे बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं ने बताया कि अभी तक एक लाश बरामद हो चुकी है दूसरे लोगों की खोज जारी है
स्थानीय लोगों ने पुलिस को पांच लोगों के लापता होने की जानकारी दी है यहां लोगों के मकान पानी के बहाव में बह गये हैं व मलबे में लोगों के दबे होने का अंदेशा है इलाका चूंकि दुर्गम है व लगातार हो रही बारिश से बचाव कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है जिससे मरने वालों की अभी तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है