नगर पार्षद ने ज्वालामुखी में राषन बांटा

नगर पार्षद ने ज्वालामुखी में राषन बांटा
ज्वालामुखी    02  जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  ।  ज्वालामुखी के वार्ड नंबर चार गीता भवन से नगर पार्षद मनु षर्मा माल्टा ने आज ज्वालामुखी में अपनी टीम के साथ नगर के गरीबों व जरूरतमंदो को रोजमर्रा की जरूरतों का सामान व राषन उपलब्ध कराया  मनु षर्मा कोरोना काल में इलाके के जरूरतमंद लोगों के लिये मसीहा बनकर उभरे हैं उन्होंने बताया कि संकट काल में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिये इसी भावना के साथ वह हर जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं

भारती की याद में वाटर कूलर दिया
ज्वालामुखी    02  जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  ।   ज्वालामुखी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में पीने के पानी की मरीजों व स्टाफ की सुविधा के लिये  जाने माने समाज सेवी सेहत महकमें से  हाल ही में फार्मसिस्ट रिटायर हुये दंपति पवन कुमार व अरूणा कुमारी ने अपने स्वर्गीय बेटे  अंकुष भारती की याद में वाटर कूलर दिया इस अवसर पर एसएमओ डाक्टर पवन कुमार ने दंपत्ति के प्रयासों की सराहना की इस अवसर पर अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने