जिला में पूर्व संभाव्यता युक्त ऋण योजना को लेकर बैठक आयोजित....

जिला में पूर्व संभाव्यता युक्त ऋण योजना को लेकर बैठक आयोजित.....
चम्बा 14 जुलाई. (विजयेन्दर शर्मा)  ।  .. जिला चम्बा में स्थित बैंकों के समन्वयकों व सरकारी विभागाध्यक्षों के साथ अग्रणी जिला प्रबन्धक भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्वसंभव्यता युक्त ऋण योजना वर्ष 2022 व 23 के लिए बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्री साहिल स्वांगला ने इस योजना के बारे में सभी सभासदों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में संबोधित करते हुए साहिल स्वांगला ने बताया कि यह योजना हर वर्ष नाबार्ड द्वारा अगले वित्त वर्ष के लिए बनाई जाती है जिसमे सभी बैंकों व सरकारी विभागों का सहयोग अपेक्षित है तथा उन्होने आग्रह किया कि अपेक्षित आंकड़े समयानुसार उपलब्ध करवाए जाएँ।
साहिल स्वांगला ने बैंकों के संवेदीकरण के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि वे इस बारे अपना पक्ष और सुझाव भी रखें।
उन्होने बैंक अधिकारियों को किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से अधिक से अधिक जोड़कर लाभान्वित करने के लिए आग्रह किया । उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह और संयुक्त देयता समूह ;श्रस्ळेद्ध का गठन करें। इस अवसर पर बागवानी विभाग के अधिकारी श्री प्रमोद शाह ने बागवानी से संबधित सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक अनुराग जोशी ने बैंकों को संयुक्त देयता समूह गठन के लिए बहुमूलय सुझाव दिये।
अग्रणी जिला प्रबन्धक भूपेन्द्र सिंह ने नाबार्ड को अपेक्षित आकडे समय पर उपलब्ध करवाने का आह्वान किया।
इस बैठक मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक श्री ईशान चौधरी मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक ऋण कुमार जिला प्रबन्धक हि प्र स्टेट कोऑपरेटिव बैंक रजिन्दर अहीर के साथ समस्त बैंकों केेेे अधिकारियों ने भाग लिया।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने