उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले राशन की गुणवता का रखें ध्यान - राजेन्द्र गर्ग

उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले राशन की गुणवता का रखें ध्यान - राजेन्द्र गर्ग
धर्मशाला 12 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)।   खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज धर्मशाला में जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले राशन की गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए व समय-समय पर गुणवत्ता की जांच के लिए सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग सराहनीय कार्य कर रहा है तथा सभी उपभोक्ताओं को समय-समय पर गुणवत्तायुक्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
    इस दौरान उन्होंने जिला में खाद्य सामग्री की उपलब्धता का भी ब्यौरा लिया व उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। उन्होंने निरीक्षक वर्ग को निर्देश दिए कि खुले बाजार में भी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा जमाखोरी व मुनाफाखोरी पर भी विशेष नजर रखी जाए तथा अनियमितताएं पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।
    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार द्वारा माह मई व जून में खाद्यान निःशुल्क वितरित करवाए गए है। उन्होंने बताया कि इस योजना को सरकार द्वारा आगामी पांच माह जुलाई से नवम्बर, 2021 तक जारी रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 4 लाख 55 हजार 93 राशन कार्ड धारक हैं। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत 8 लाख 9 हजार 444 पात्र परिवारों का चयन करके सस्ते दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला में वर्तमान में 2 लाख 91 हजार 636 एपीएल परिवार हैं जिन्हें सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
    उन्होंने बताया गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 10,035 मीट्रिक टन चावल, 490 मीट्रिक टन काले चने तथा द्वितीय चरण में 64.26 मीट्रिक टन मुफ्त चावल तथा 98.67 मीट्रिक टन गन्दम तथा 712 मीट्रिक टन काले चने एनएफएसए परिवारों को उनके मासिक कोटे के अतिरिक्त मुफ्त उपलब्ध करवाए गए। यह योजना नवम्बर, 2021 तक जारी रहेगी। इसी प्रकार आत्म निर्भर भारत योजना के अन्तर्गत कोविड-19 के दौरान प्रवासी मजदूरों को 563 मीट्रिन चावल और 21.5 मीट्रिक टन काले चने का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला में 103 पेट्रोल पम्प, 35 गैस एजेसियां कार्यरत है। माह जून, 2021 तक घरेलू गैस के 5 लाख 41 हजार 014 गैस कुनेक्शन जारी किए गए तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण पूर्णतः बायोमीट्रिक प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा माह जून, 2021 में जिला कांगड़ा प्रदेशभर में प्रथम रहा है।
    जिला खाद्य आपूर्ति नियन्त्रक पुरूषोतम सिंह ने मंत्री को अवगत करवाया कि निरीक्षक वर्ग द्वारा खाद्यानों के वर्ष 2018 से 2021 तक 1265 नमूनें भरे गए तथा इस अवधि में जिला में 30,192 निरीक्षण किए गए तथा 1087 मामलों अनियमितताएं पाए जाने पर विभाग द्वारा 9 लाख 31 हजार 583 रुपए का जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि कूड़ा-कचरा अधिनियम के अन्तर्गत 2 लाख 88 हजार 500 रुपए दोषियों से बसूल पाए गए।
इस बैठक में धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया, जिला खाद्य अधिकारी संदीप भारद्धाज, एरिया प्रबन्धक कुलभूषण के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
                       .0.


Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने