घाटे में चल रही उचित मूल्य की दुकानें बंद नहीं होंगी

घाटे में चल रही उचित मूल्य की दुकानें बंद नहीं होंगी
उपभोक्ताओं को यथावत आवश्यक खाद्यान्न आपूर्ति
सुनिश्चित रहेगी....... खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग
चंबा ( सिहुंता) 15 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  । - .. प्रदेश में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की घाटे में चल रही उचित मूल्य की दुकानें बंद नहीं होंगी।
उपभोक्ताओं को यथावत आवश्यक खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति जारी रहेगी । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने चंबा प्रवास के दौरान लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सियुंता में जानकारी देते हुए कहा कि जो कॉरपोरेशन द्वारा संचालित डिपो है जिनमें कॉरपोरेशन के कर्मचारी कार्यरत हैं, वे डिपो घाटे में चल रहे हैं । इन डिपुओं से कर्मचारियों को हटाने का निर्णय लिया गया है । लेकिन किसी भी प्रकार से प्रदेश में डिपो बंद नहीं होंगे ।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि लोगों के मन में जो संशय पैदा हुआ है कि जो सिविल सप्लाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा डिपो चलाए जा रहे हैं वह बंद हो जाएंगे इसको लेकर लोगों में जो चिंता बनी हुई है । उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी सरकारी राशन के डिपो को बंद नहीं करेगी जो डिपो जहां पर है वहीं उसको संचालित किया जाएगा । केवल वहां के कर्मचारियों को विभाग में समायोजित किया जाएगा और स्थानीय लोगों को डिपो का संचालन करने के लिए भी नियुक्त किया जाएगा । ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आए । उन्होंने पुनः स्पष्ट करते हुए कहा कि डिपो से लोगों को राशन मिलना बंद नहीं होगा पहले की तरह यथावत राशन मिलता रहेगा ।
इस मौके पर भाटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरियाल ने उन्हें सम्मानित भी किया और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करवाया ।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले खाद्य आपूर्ति मंत्री ने मौके पर लोगों की समस्याओं को भी सुना और मौजूद अधिकारियों को जल्द निराकरण के भी निर्देश जारी किए ।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने