जिला ऊना ने मनरेगा के तहत 205 प्रतिशत अधिक कार्य दिवस अर्जित किएः डीसी
ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं पर राघव शर्मा ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
ऊना (3 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । )-जिला ऊना में मनरेगा के तहत लक्ष्य से 205 प्रतिशत अधिक कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज डीआरडीए हॉल में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, सभी बीडीओ, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, योजना अधिकारी संजीव परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीसी ने बैठक में कहा कि जिला के पांचों विकास खंडों में जुलाई माह तक 2.43,132 कार्य दिवस अर्जित करने के लक्ष्य के मुकाबले 4,98,312 कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाणा में 1,66,992, हरोली में 1,34,399, ऊना में 74,372, गगरेट में 64,333 तथा अंब में 58,216 कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ कामों की समय सीमा तय कर उन्हें उसी अवधि में पूरा करने का प्रयास करें। जिला ऊना से शुरू हुए एक साल-पांच काम अभियान को पूरे प्रदेश में लागू किया गया है तथा राज्य स्तर पर जारी किए गए निर्देशों पर ही कामों को आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने सभी बीडीओ को 5-5 काम अपने ब्लॉक में अडोप्ट करने को भी किया।
जल संरक्षण की दिशा में कार्य करने के निर्देश
राघव शर्मा ने कहा कि सभी बीडीओ जल संरक्षण की दिशा में कार्य करें, जिसके तहत चैक डैम व तालाबों का निर्माण करें ताकि भू-जल स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि पौधारोपण भी जल संरक्षण गतिविधि का ही हिस्सा है। ऐसे में बरसात के मौसम में प्राथमिकता के आधार पर पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए धन का अभाव नहीं है, लेकिन धन का सदुपयोग सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन पंचायतों में चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसके लिए कूड़ा संयंत्रों के निर्माण में तेज़ी लाएं तथा पंचायतों को स्वच्छ बनाएं। डीसी ने प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक मॉडल पंचवटी पार्क तैयार करने को भी कहा।
-0-