बिलासपुर 16 अगस्त - (विजयेन्दर शर्मा) । उप-उपायुक्त राज्य कर व आबकारी मनोज डोगरा ने बताया कि जिला में राज्य कर व आबकारी विभाग की टीम द्वारा कर चोरी के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चण्डीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीडी से लदे हुए वाहन पर 31 लाख 50 हजार रुपये बतौर जुर्माना लगाकर सरकारी कोष में जमा करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि विभागीय टीम द्वारा वाहन के चालक को रूकने का संकेत किया गया जिस पर वह रुका नहीं अपितु उसने वाहन को भगाने का प्रयास किया। विभागीय टीम द्वारा वाहन का पीछा करके उसे घाघस के समीप दवोचा गया तथा वाहन में लदे माल के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिसपर उसने एक चावल का बिल प्रस्तुत किया परंतु गाडी की तिरपाल उतार कर जब उसे चैक किया गया तो इसमें चावल की बजाए बीडिया लदी पाई गई।
इस पर विभागीय टीम द्वारा वाहन को माल सहित जब्त कर लिया तथा 12 अगस्त को राशि जमा होने पर छोडा गया। विभागीय अधिकारियों ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि सभी मार्गों पर विभिन्न स्थानों में नाके लगाकर यहां से गुजरने वाले वाहनों पर कडी नजर रखी जा रही है व कर चोरी करने वालों के मनसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
यह मामला सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी सुरेन्द्र कुमार, सहायक राज्य कर व आबकारी कुमारी प्रोमिला, चालक भुट्टो तथा चपडासी विजय कुमारी आधारित टीम द्वारा पकडा गया।