धर्मशाला 18 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । । रैहन में समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी की अध्यक्षता में ज़िला रेडक्रास का लक्की ड्रा निकाला गया । सचिव ज़िला रेडक्रॉस धर्मशाला ओ पी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की पुरस्कार विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है । जोकि इस प्रकार से है । टिकट नंबर 054344 के विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी एक्टिवा मिलेगी । इसी प्रकार टिकट नंबर 054045 विजेता को द्वितीय पुरस्कार के रूप में लैपटॉप एचपी कोर तथा टिकट नंबर 032541 को तृतीय पुरस्कार के रूप में एलईडी सेमसंग मिलेगी। टिकट नंबर 045098 को चतुर्थ पुरस्कार के रूप में रेफ़्रिजरेटर सेमसंग, टिकट नंबर 068359 के विजेता को पंचम पुरस्कार में सेमसंग का मोबाइल मिलेगा । उन्होंने बताया कि टिकट नंबर 023456 के विजेता को छठे पुरस्कार में माइक्रोवेव ओवन , टिकट नंबर 038266 को सप्तम पुरस्कार में वाटर प्यूरीफायर, टिकट नंबर 044057 के विजेता को आठवें पुरस्कार में स्टील का डिनर सेट, टिकट नंबर 070293 और 023641 के विजेता को नवे पुरस्कार के रूप में जूसर मिक्सर मिलेगा । इसी प्रकार दसवें पुरस्कार में 2 प्राइज रखे है जिसमे टिकट नंबर 061748 और 061695 के विजेता को सीलिंग फैन दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि 11वे पुरस्कार के 3 प्राइज रखे गए है । जिनमे टिकट विजेता 068062, 038231 और 006255 को नकद सांत्वना पुरस्कार में 2500 प्रति विजेता को दिया जाएगा । सचिव ने सभी लक्की ड्रा विजेताओ से अनुरोध किया है कि मूल टिकट को एक माह के भीतर ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय धर्मशाला में जमा करवा दे। ताकि तय सीमा में पुरस्कार वितरित किया जा सके ।
धर्मशाला 18 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड धर्मशाला में डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पद व लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। उन्होंने बताया कि डेवलपमेंट मैनेजर के पद के लिए स्नातक या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 45 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें 2 से 3 वर्ष का इंश्योरेंस एवं सेल्स मार्केटिंग का अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 22 हजार से 45 हजार रुपए प्रति माह का वेतन दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के पद के लिए दसवीं पास शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 26 से 60 वर्ष के महिला व पुरुष जिन्हें कोई अनुभव न भी हो वे भी आवेदन कर सकते हैं। इंश्योरेंस एडवाइजर के पद कमीशन व इंसेंटिव के आधार पर भरे जाएंगे
इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियों, दो पासपोर्ट फोटोग्राफ व सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित उप रोजगार कार्यालय, पालमपुर जिला कांगड़ा में दिनाँक 20 अगस्त 2021 को प्रातः 10ः30 बजे उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता अन्य देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9418111448 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण धर्मशाला की बैठक
धर्मशाला 18 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी धर्मशाला शिव मोहन सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण धर्मशाला की बैठक दिनांक 27 और 28 अगस्त को निदेशक परिवहन हिमाचल प्रदेश शिमला के कार्यालय में होने जा रही है बैठक में प्रार्थियों एवं वाहन स्वामियों द्वारा आवेदित लंबित मामले क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में विचार-विमर्श हेतु रखे जाएंगे । अतः आप सभी से अनुरोध है की स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपरोक्त स्थान एवं तिथि को 10:00 बजे प्राधिकरण के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करें।