कोविड के 39 नए मामले, 53 लोग हुए स्वस्थ

कोविड के 39 नए मामले, 53 लोग हुए स्वस्थ  
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 491

धर्मशाला, 26 सितम्बर  (विजयेन्दर शर्मा)    । कांगड़ा जिला में सोमवार को कोविड संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैंे और 53 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 491 हैं।  
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

   आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक से तीन अक्तूबर तक आयोजित होंगे समारोह
धर्मशाला 27 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    ।   एमडी तथा सीईओ स्मार्ट सिटी प्रदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए है। आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को शुरू हुई, जिसने हमारी स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75 सप्ताह की विपरीत गिनती शुरू की और 15 अगस्त, 2022 को एक वर्ष के बाद समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि शहरी मामलों के मंत्रालय ने 75 घंटे के शहरी परिवर्तन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कुछ अन्य स्मार्ट शहरों में धर्मशाला को चुना है, जिसमे शहरों के सार्वजनिक स्थानों को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत समारोह के हिस्से के रूप में  फिर से कल्पना की जाएगी। यह आयोजन न केवल समावेशी गतिशीलता के लिए सड़कों के महत्व को उजागर करेगा, बल्कि मनोरंजन, मानसिक स्वास्थ्य और शहर के रहने की क्षमता को बढ़ाने में सार्वजनिक स्थानों की भूमिका को भी उजागर करेगा।
  धर्मशाला में कार्यक्रमों की श्रृंखला एक से तीन अक्तूबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी जिसमें मैक्लोडगंज स्कवायर, एसपी के निवास के सामने पार्क, वॉर मेमोरियल, गांधी पार्क और कुछ अन्य महत्वपूर्ण जंक्शनों का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। इसके अलावा शहर में तीन प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक अक्तूबर, 2021 को वॉकथॉन, दो अक्तूबर को साइक्लॉथॉन और तीन अक्तूबर को मैराथन का आयोजन प्रस्तावित है। श्री वल्लभ पटेल की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा और समारोह का समापन मैक्लोडगंज स्क्वायर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा जहां तिब्बती इंस्टीटययूट ऑफ आर्टस(टिप्पा) एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 01 अक्तूबर, 2021 को वॉक्थॉन आयोजित की जाएगी, जिसका शुभारंभ पर्वतारोहण संस्थान से त्रियुंड की और प्रातः 9 बजे शुरू होगा और लेटा से होते हुए भागसुनाग में समाप्त होगा। 02 अक्तूबर को दो साइक्लॉथॉन कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। जिसमें एक 12 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए और दूसरा 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के प्रतिभागियों के लिए, युद्ध स्मारक से सायं 4 बजे से  4.30 बजे के बीच शुरू होगें। बच्चों के लिए टैªक लगभग 8 किलोमीटर लंबा होगा और 16 साल और उससे अधिक उम्र के प्रतिभागी 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे। 03 अक्तूबर को होने वाली मैराथॉन शहीद स्मारक से सुबह 9 बजे शुरू होगी और उसी बिन्दु पर समाप्त होगी। यह 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के प्रतिभागियाों के लिए होगी। तीनों आयोजनों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने