फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता - डॉ. निपुण जिन्दल==Updated

फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता - डॉ. निपुण जिन्दल
विधानसभा क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र
33 मतदान केंद्र संवेदनशील और 5 मतदान केंद्र अति संवेदनशील
धर्मशाला, 29 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. नि
पुण जिन्दल ने बताया कि ज़िला कांगड़ा के 8-फतेहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केन्द्र स्थापित किए जायेंगे, जिनमें 111 प्रमुख मतदान केन्द्र हैं तथा (कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए) 30 सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि 33 मतदान केंद्र संवेदनशील और 5 मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। बुधवार को उपचुनाव के दृष्टिगत उपमंडलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 85685 मतदाता हैं, जिनमें से 43158 पुरूष मतदाता जबकि 42527 महिला मतदाता तथा 1536 सेवा अहर्ता मतदाता हैं। दो मतदान केन्द्रों 46-बारोट-1 और 57-सुनेत-1 को महिला प्रबंधित मतदान के लिए चुना गया है, जहां महिला कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में 18-नेरना-3 मतदान केन्द्र में सबसे अधिक 949 मतदाता हैं और 105-सथ कुठेहरा में सबसे कम 96 मतदाता हैं। इसी प्रकार 72-बेली लिथियाड़वां सबसे कम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र जबकि 97-अगाहर अधिकतम ऊंचाई वाला मतदान केंद्र है। उन्होंने बताया कि 17-नेरना-2, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3, 33-रेहन-4 और 73-रियाली को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित किया जाएगा।


कोविड के 51 नए मामले, 14 लोग हुए स्वस्थ  
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 532

धर्मशाला, 29 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । - कांगड़ा जिला में आज कोविड संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैंे और 14 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण एक मृत्यु भी हुई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 532 हैं।  
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने