सतपाल सिंह सत्ती ने मैहतपुर में रास्ते के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन


सतपाल सिंह सत्ती ने मैहतपुर में रास्ते के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
वार्ड नंबर 1 के सौंखला मोहल्ला मे 4 लाख रुपये से तैयार होगा रास्ता
ऊना, 24 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा)    । - छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत दिवस ग्राम पंचायत मैहतपुर के वार्ड नंबर 1 स्थित सौंखला मोहल्ला में 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रास्ते का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि गांव व गरीब की सेवा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। गांवों में रास्तों, गलियों, नालों, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं के सुधार व उन्नयन पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैहतपुर के मोहल्ला लौ के रास्ते पर 55 लाख रुपये से निर्मित पेयजल योजना जनता को समर्पित की गई है साथ ही इस योजना का भंडारण टैंक राधास्वामी सत्संग घर के निकट बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला लौ के खस्ताहाल रास्तेे का 29 लाख रुपये खर्च करके सुधारीकरण किया गया और सीमंेट-कंक्रीट का रास्ता तैयार करके मोहल्ला वासियों को दिया गया। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस मोहल्ले की बिजली की समस्या के समाधान के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मैहतपुर में राधास्वामी सत्संग घर के समीप 8.55 करोड़ रुपये की लगात से बनाया जा रहा आईटीआई भवन भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की देन है।
सत्ती ने बताया कि मैहतपुर गांव के झुंगियां मोहल्ला में 10 लाख रुपये की राशि प्राप्त होते ही डंगे के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस डंगे के निर्माण पर लगभग 29 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए 19 लाख रुपये की शेष राशि भी प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही डंगे का निर्माण कार्य पूर्ण करके इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कोरोना से बच कर रहें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाए गए सुरक्षा उपायों का पूरी ईमानदारी से पालन करें। मास्क के प्रयोग, निर्धारित सामाजिक दूरी, व्यक्तिगत स्वच्छता सहित अपने आस-पड़ोस के स्वच्छ वातावरण बनाए रखने से ही हम बीमारियों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जैसे ही बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया आरंभ होती है, अपने बच्चों की वैक्सीनेशन भी प्राथमिकता के आधार पर करवाएं ताकि हमारे बच्चे हमारे देश का भविष्य इस वैश्विक बीमारी से सुरक्षित रहें।
इस अवसर पर मैहतपुर प्रधान राजिंद्र चैधरी, पूर्व प्रधान रविंद्र मोहन, ओम प्रकाश, युवा मोर्चा से विशाल, हेमन्त, राहुल व रिक्की, उप-प्रधान बनगढ़ सुनील सोनी, रमेश प्रभाकर, सतपाल मास्टर, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

आज 53 केंद्रो पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 24 सितंबर: (विजयेन्दर शर्मा)    । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डाॅ रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 25 सितंबर को ज़िला ऊना में 53 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संतोषगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चलोला, एचएससी कुरियाला, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी डंगोली, एचएससी रक्कड़, एचएससी बहडाला, एचएससी रामपुर, रावमापा बाॅय स्कूल ऊना, राधास्वामी सत्संग भवन अब, दियाड़ा, रिपोह मिसरां व जुबेहड़ सुरोई, सामुदायिक केन्द्र चिंतपुर्णी व धुसाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरूड़ू, धर्मशाल महंता, शिवपुर, चक्क सराय, अरकोट, एचएससी नैहरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगाणा व थानाकलां, एचएससी जोल, एचएससी तनोह, एचएससी बौल, एचएससी बिहडू, सामुदायिक केन्द्र हरोली, दुलैहड, भदसाली व कुंगड़त, जीएडी ईसपुर, जीपीएस कलुआ, जीपीएस घालूवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालकवाह, बाथड़ी, सलोह, बढेड़ा, व पंजावर, एचएससी सिंगां, छेत्रां व पूबोवाल, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाड़ी व बढेड़ा राजपूतां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौलतपुर चैक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल, पंचायत घर मंदवाड़ा, एचएससी संगनेई, रावमापा भद्रकाली, जीपी बड़ोह, एचएससी लोहारली व एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा में कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने