लाइसेंस होल्डर्स को हथियार थानों में जमा करवाने के आदेश

                   लाइसेंस होल्डर्स को हथियार थानों में जमा करवाने के आदेश
     धर्मशाला, 28 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा)    ।   कांगड़ा जिला के फतेहपुर में उपचुनावों के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी डा निपुण जिंदल ने धारा-144 के तहत जिला कांगड़ा में हथियार, गोला, बारूद तथा विस्फोटक सामग्री साथ रखने पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं इसके साथ ही लाइसेंस होल्डर्स को अपने हथियार संबंधित थानों में जमा करवाने के भी आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस कर्मियों, होम गार्ड्स तथा कानून व्यवस्था से जुड़े लोगों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।

विधायक विशाल नैहरिया ने फिटनेस रन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
धर्मशाला, 28 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । - धर्मशाला कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिटनेस रन आयोजित की गई। विधायक विशाल नैहरिया ने फिटनेस रन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह फिटनेस रन महाविद्यालय से वार मेमोरिययल तक आयोजित की गई इसमें एनसीसी के कैंडिडेटस और रोवर रेंजर्स ने भाग लिया।

कोविड के 49 नए मामले, 44 लोग हुए स्वस्थ  
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 496
धर्मशाला, 28 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । - कांगड़ा जिला में मंगलवार को कोविड संक्रमण के 49 नए मामले सामने आए हैंे और 44 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण किसी की मृत्यु नहीं हुई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 496 हैं।  
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने