पीएम केयर फंड के नाम पर जनता से धोखाधड़ी हुई-कांग्रेस

पीएम केयर फंड के नाम पर जनता से धोखाधड़ी हुई-कांग्रेस
*दीपक शर्मा बोले- मोदी सरकार पर धारा420के तहत मामला दर्ज होने चाहिए*
धर्मशाला, 25 सितम्बर   (विजयेन्दर शर्मा)    ।     पीएम केयर फंड के नाम पर सरकार ने न्यायालय में बताया है कि यह फंड सरकारी नहीं है।लेकिन जिस तरह से जनता से इस फंड में धन ठगा गया,सरकारी कर्मचारियों के वेतन से पैसे काटे गए वह साफ तौर पर देश की जनता के साथ चार सौ बीसी की गई है।सरकार द्वारा जनता से की गई इस धोखाधड़ी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया से कही।उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड में अरबों रुपए इकट्ठा किया गया और इस पैसे का मोदी सरकार ने जम कर दुरुपयोग किया।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता को गुमराह करके और झूठ बोल कर इस फंड में धन इकट्ठा किया गया।जनता की आंखों में धूल झौंकने के उद्देश्य से फ़र्ज़ी ऑडिट की व्यवस्था की गई है।दीपक शर्मा ने कहा कि इस फंड में दान नहीं फ़र्ज़ी उगाही की गई है।सरकार द्वारा न्यायालय में साफ बताया गया है कि यह सरकारी फंड नहीं है।दीपक शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत इस फंड का निर्माण किया और प्रधानमंत्री राहत कोष को दरकिनार किया गया।दीपक शर्मा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री राहत कोष अस्तित्व में था तो इस तरह के फंड की क्या ज़रूरत थी।देश मोदी सरकार से इस फंड की पूरी सच्चाई जानना चाहता है ।अतः सरकार इस फंड में इकट्ठे किये गए एवम खर्च किए गए  धन की पाई पाई का हिसाब सार्वजनिक करे।उन्होंने कहा कि अगर इस फंड का दुरुपयोग नहीं हुआ है तो सरकार को इसके जमा खर्च बारे स्थिति  सार्वजनिक करने में कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जब इस फंड की स्थापना की जा रही थी कांग्रेस पार्टी ने उस समय भी इसका विरिध जताया था।उन्होंने कहा कि केंद्र की तर्ज पर हिमाचल में भी कोविड केयर फंड के जमा-खर्च बारे श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए।जिस तरह से अपनों को लाभ देने के उद्देश्य से इस फंड का दुरुपयोग हुआ है वह आपत्तिजनक है।दीपक शर्मा ने कहा कि अगर भाजपा सरकारें इस बारे पाक साफ हैं तो फिर इसका लेखा-जोखा सार्वजनिक करने में क्यों आनाकानी की जा रही है।उन्होंने कहा कि करोना संकटकाल को भाजपा सरकारों ने आपदा में लूट का अवसर समझ कर इस्तेमाल किया जिसके लिए इतिहास इन्हें कभी मुआफी नहीं करेगा।


कायाकल्प प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत समारोह आयोजित
धर्मशाला, 25 सितम्बर   (विजयेन्दर शर्मा)    । क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में आज कायाकल्प प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पतालों में हर वर्ष कुछ मापदण्डों पर आकलन किया जाता है और प्रोत्साहन के रूप में 25 लाख रुपए की राशि दी जाती है। इसी कड़ी में 2015 तथा 2019 में जोनल अस्पताल, धर्मशाला ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
उन्होंने बताया कि इन सब उपलिब्धयों के कारण अस्पताल के पूरे स्टाफ को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य इस समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसी प्रकार कार्य करें ताकि आने वाले समय में भी यह अस्पताल सभी मापदण्डों पर सही उतरे।
इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर अनादि गुप्त सहित अस्पताल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
-0-






BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने