दातेड़ में लगा खुला दरबार
ध्वाला ने सुनी छः पंचायतों की समस्याएं
देहरा 22 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । : ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दातेड़ में आज खुला दरबार का आयोजन कर जनता की समस्याओं का समाधान किया गया। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द ध्वाला ने ग्राम पंचायत टिप्परी, जारूंडी, सियालकड़, दातेड़, मझीण व फकेड़ में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा कर जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने छः ग्राम पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधि एवं बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और आम जनमानस के कार्यों में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को उनके निवारण का मार्ग प्रश्सत करने के निर्देश दिए। रमेश ध्वाला ने विभागवार लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तय अवधि में विकासात्मक कार्य पूर्ण करने और लोगों की समस्याओं के निवारण के सख्त निर्देश दिए।
ध्वाला ने कहा कि प्रदेश सरकार मानवीय मूल्यों के आधार पर कार्य कर रही है। इसी कारण आम जनमानस का हित ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी गरीब या असहाय परिवार सरकारी सुविधाओं और लाभ से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने का काम पंचायत प्रतिनिधि व विभागों के अधिकारी करें। उन्होंने कहा कि समय से जनता की समस्याओं के निवारण हेतु प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 को आरंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना जनता के लिए रामबाण सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से लगभग 1.70 लाख शिकायतें पूरे प्रदेश में प्राप्त हुई हैं, जिनमें से लगभग 1.50 लाख का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निवारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए अधिकारी इसके प्रति सजग रहें।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष मान सिंह राणा, उपाध्यक्ष विजय महता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश धीमान, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग राजेश कानुनगो, अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड अनिल चैधरी, वन, कृषि, राजस्व विभाग के कर्मचारी, राजिंद्र कुमार, देसराज, दुणीचन्द, राजेश कुमार, प्रिथि चन्द सहित सभी पंचायतों के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।