2 अक्तूबर को होगा अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच अभियान का शुभारम्भ

2 अक्तूबर को होगा अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच अभियान का शुभारम्भ
धर्मशाला, 30 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । - सचिव, (वरिष्ठ सिविल जज) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धर्मशाला, श्रीमती विजय लक्ष्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्तूबर, 2021 को प्लेनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक  अखिल भारतीय जागरूकता और आउटरीच अभियान (पैन-इंडिया अवेयरनेस और आउटरीच अभियान) का शुभारम्भ  किया जाएगा जिसमें महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और जिसे ीजजचेरूध्ध्ूूूण्लवनजनइमण्बवउध्ूंजबीघ्त्रन्फत्91र्श्रफटॅल्  पर लाइव देखा जा सकता है।

कोविड के 46 नए मामले, 61 लोग हुए स्वस्थ
ज़िला कांगड़ा में अब कोविड के 516 एक्टिव केस

धर्मशाला, 30 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । - उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में आज कोविड संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए हैं और 61 लोग कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं और ज़िला में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 516 हैं।    
       उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने