उद्योग मंत्री ने सदवां में 22 महिला मंडलों को बाँटी 8 लाख की वस्तुएँ
देहरा 27 जनवरी ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने गुरुवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के सदवां में भरोली जदीद, कटोह टिक्कर, कौलापुर, कलोहा, रक्कड़, चौली, कूहना, गुडारा चपलाह, बणी, सरड डोगरी व कूडना ग्राम पंचायतों के 22 महिला मंडलों के पदाधिकारियों को 8 लाख रुपए का उपयोगी सामान वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं । प्रदेश में हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 3.23 लाख परिवार लाभान्वित हुये हैं , इस कार्य पर सरकार द्वारा 119.90 करोड रुपए व्यय किए गए हैं । जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 5000 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाएं स्वयं सहायता समूहों का गठन कर सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। महिलाओं के सम्मान और स्वभाविमान के साथ उन्हें सशक्त करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। जयराम सरकार ने 65 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है । सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए निर्धारित सालाना आय को ₹35000 से बढ़ाकर ₹50000 कर दिया है जिससे पात्र महिलाओं को पेंशन मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है । महिलाओं के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन, सशक्त महिला, बेटी है अनमोल योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना तथा जननी सुरक्षा योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से सरकार मातृ शक्ति को संबल प्रदान करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम उपरांत उद्योग मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनी तथा अधिकांश का निपटारा मौके पर ही किया। इस अवसर पर कांगड़ा ज़िला परिषद की उपाध्यक्ष स्नेह लता परमार तथा प्रागपुर ब्लॉक की चेयरमैन रेणु शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ड्राईविंग टेस्ट तथा वाहनों की पासिंग रद्द
देहरा, 27 जनवरी : एसडीएम देहरा ने जानकारी दी है कि 29 जनवरी 2022 को संसारपुर टेरेस में निर्धारित पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है।
देहरा, 27 जनवरी : एसडीएम देहरा ने जानकारी दी है कि 29 जनवरी 2022 को संसारपुर टेरेस में निर्धारित पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है।