सरकार की योजनाओं और कोरोना को लेकर किया जागरूक
देहरा 15 जनवरी : ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से विधानसभा क्षेत्र ज्वालमुखी के अध्वाणी तथा घलौर जिला काँगड़ा में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया Iइस जागरूकता शिविर में त्रिवेणी कला संगम, हमीरपुर के कलाकारों ने नुक्कड नाटिका व समूहगान "आओ चलो हम मिल जुलकर सब ये अभियान चलायें,कोरोना के इस दानव से हम खुद को आज बचाएं" के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जिसे लोगों ने खूब सराहा | इस कार्यक्रम का सन्चालन प्रधान निशांत गिल ने किया जिसमे नरेन्द्र शर्मा,झूमका कुमार ,सुनील कुमार , ममता, अनु, तमन्ना , अजय कुमार,मनीष कुमार,पुनीत शर्मा,कश्मीर सिंह आदि कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी.I इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को विभाग के कलाकारों ने कोरोना महामारी के विषय पर विस्तृत जानकारी दी | जिसमें कलाकारों ने लोगों को बताया कि दो गज दुरी मास्क है जरूरी के नारे पर हमें खरा उतरना है जिसका मतलब ये है कि मास्क का उपयोग निरंतर करें,सभी लोग बार –बार साबुन से हाथ जरूर धोएं तथा दो गज की दूरी आपस में जरुर रखें I इसी के साथ कलाकारों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को ये भी बताया कि इस महामारी के दौर में बच्चे और 65 वर्ष से अधिक आयु के जो बुजुर्ग हैं उन्हें अपना विशेष ध्यान रखना है क्योंकि बच्चे और बुजुर्गों में रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती है जिस कारण उन्हें संकर्मण होने का खतरा ज्यादा है I अपने कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने लोगों को प्रेरित भी किया कि अगर किसी को भी सर्दी, खांसी , जुखाम या बुखार हो तो वह तुरंत अपनी जांच कराएँ और इलाज कराकर जल्दी स्वस्थ हो सकें और अपने घर ,परिवार तथा आस-पास के लोगों को संक्रमित होने से बचाएं I कलाकरों ने लोगों को बताया कि हर व्यक्ति अपने निर्धारित समय पर टीका जरुर लगवाएं और इस महामारी को समाज से मिटाने के लिए अपनी भूमिका सुनिशित करें Iकई लोगों के मन में कोरोना के टीके को लेकर कई भ्रांतियां भी है ,कलाकारों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया और ये बताया कि अब 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है , ये टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है इससे डरने की कोई आवश्यकता नही है और हमें सभी को जल्द से जल्द ये टीका जरुर लगवाना चाहिए I इसी के साथ कलाकारों ने हिमाचल सरकार की कल्याणकारी योजनओं आदि के बारे में भी लोगों को जागरूक किया I इस कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती अनीता कुमारी, ममता देवी,उप प्रधान श्री बीरू राम शर्मा,वार्ड पंच बीना देवी ,विधि चन्द उषा देवी और गांववासी मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम को खूब सराहा I
देहरा 15 जनवरी : ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सौजन्य से विधानसभा क्षेत्र ज्वालमुखी के अध्वाणी तथा घलौर जिला काँगड़ा में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया Iइस जागरूकता शिविर में त्रिवेणी कला संगम, हमीरपुर के कलाकारों ने नुक्कड नाटिका व समूहगान "आओ चलो हम मिल जुलकर सब ये अभियान चलायें,कोरोना के इस दानव से हम खुद को आज बचाएं" के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जिसे लोगों ने खूब सराहा | इस कार्यक्रम का सन्चालन प्रधान निशांत गिल ने किया जिसमे नरेन्द्र शर्मा,झूमका कुमार ,सुनील कुमार , ममता, अनु, तमन्ना , अजय कुमार,मनीष कुमार,पुनीत शर्मा,कश्मीर सिंह आदि कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी.I इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को विभाग के कलाकारों ने कोरोना महामारी के विषय पर विस्तृत जानकारी दी | जिसमें कलाकारों ने लोगों को बताया कि दो गज दुरी मास्क है जरूरी के नारे पर हमें खरा उतरना है जिसका मतलब ये है कि मास्क का उपयोग निरंतर करें,सभी लोग बार –बार साबुन से हाथ जरूर धोएं तथा दो गज की दूरी आपस में जरुर रखें I इसी के साथ कलाकारों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को ये भी बताया कि इस महामारी के दौर में बच्चे और 65 वर्ष से अधिक आयु के जो बुजुर्ग हैं उन्हें अपना विशेष ध्यान रखना है क्योंकि बच्चे और बुजुर्गों में रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती है जिस कारण उन्हें संकर्मण होने का खतरा ज्यादा है I अपने कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने लोगों को प्रेरित भी किया कि अगर किसी को भी सर्दी, खांसी , जुखाम या बुखार हो तो वह तुरंत अपनी जांच कराएँ और इलाज कराकर जल्दी स्वस्थ हो सकें और अपने घर ,परिवार तथा आस-पास के लोगों को संक्रमित होने से बचाएं I कलाकरों ने लोगों को बताया कि हर व्यक्ति अपने निर्धारित समय पर टीका जरुर लगवाएं और इस महामारी को समाज से मिटाने के लिए अपनी भूमिका सुनिशित करें Iकई लोगों के मन में कोरोना के टीके को लेकर कई भ्रांतियां भी है ,कलाकारों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया और ये बताया कि अब 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है , ये टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है इससे डरने की कोई आवश्यकता नही है और हमें सभी को जल्द से जल्द ये टीका जरुर लगवाना चाहिए I इसी के साथ कलाकारों ने हिमाचल सरकार की कल्याणकारी योजनओं आदि के बारे में भी लोगों को जागरूक किया I इस कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती अनीता कुमारी, ममता देवी,उप प्रधान श्री बीरू राम शर्मा,वार्ड पंच बीना देवी ,विधि चन्द उषा देवी और गांववासी मौजूद रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम को खूब सराहा I