आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो तथा आंगनबाड़ी सहायिका के भरे जाएंगे तीन पद

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो तथा आंगनबाड़ी सहायिका के भरे जाएंगे तीन पद
देहरा 22 जनवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो तथा सहायिका के तीन पद भरे जाएंगे। ग्राम पंचायत नाहलिया के केंद्र रच्छाहन तथा ग्राम पंचायत बारीकला के केंद्र बारीकला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जांएगें। वहीं ग्राम टिप्परी के आंगनवाड़ी केंद्र चैकी-1, एनएसी ज्वालामुखी के अधीन अष्टभुजा केंद्र तथा ग्राम पंचायत सिहोरपाई के केंद्र मत्याल में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 07 फरवरी 2022 को सुबह 11ः00 बजे एसडीएम  कार्यालय ज्वालामुखी में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा रवि कुमार ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 05 फरवरी 2022 सायं 5ः00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा कार्यालय में अपने प्रार्थना पत्र जमा करवा सकते हैं। अतः जो प्रार्थी निर्धारित तिथि तक अपना प्रार्थना पत्र नहीं दे सके वह 07 फरवरी को सीधे साक्षातकार में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगी और उनकी आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए जमा दो तथा सहायिका के लिए आठवीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदनकर्ता का नाम 1 जनवरी 2021 को संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे में शामिल होना आवश्यक है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए संबंधित पर्यवेक्षक या बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में दूरभाष 01970234096 के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने