भौरा, ठंडोल मलाहू के पीने के पानी पर व्यय हो रहे 405 लाख : परमार*
पालमपुर, 26 अप्रैल :(विजयेन्दर शर्मा ) । - विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत तप्पा में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिये तप्पा नई पंचायत गठन किया गया। उन्होंने कहा कि सुलाह हलका में 14 नईं पंचायतों का गठन किया गया है और तप्पा पंचायत घर के भवन निर्माण के भी जमीन उपलब्ध करवा दी गयी है।
उन्होंने कहा कि तप्पा और आसपास के क्षेत्रों पेयजल के सुधार के लिये जल जीवन मिशन में भौरा, ठंडोल मलाहू उठाऊ पेयजल योजना पर 4 करोड़ 5 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इसमे ओवर हेड टैंक, ट्यूबवेल और क्षेत्र की सारी पुरानी पाइपों को बदलने के साथ हर घर मे एक-एक नल लगाया जायेगा।
परमार ने कहा कि लोगों के विश्वास से विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है और लोगों की जरूरतों के मुताबिक जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा समाज के हर वर्ग के लिये योजनाओं को संचालित कर लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मांगों को चरणबद्व पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम में तप्पा के प्रधान मेहर चन्द डोगरा, टी बोर्ड की सदस्य बीना श्रीवास्तव, कर्म चन्द, रणवीर सिंह, केहर सिंह राणा, कल्याण चन्द राणा, लकी पटियाल, महिंदर कटोच, प्रधान भौरा विनोद कुमार, सुमित्रा, बीडीओ भवारना संकल्प गौतम, एसडीओ जलशक्ति अश्वनी शर्मा, एसडीओ आनंद कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।