कुपोषण और एनीमिया से समाज को दूर रखना सभी की जिम्मेवारी : डॉ. निपुण जिंदल*
*ज़िलाधीश ने पंचरुखी में सुनीं जनमस्याएँ*
पालमपुर, 30 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा ) । उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने शनिवार को उपतहसील कार्यालय पंचरुखी का निरीक्षण किया और जनसमस्याओं को सुना। इस अवसर पर जयसिंहपुर के विधायक रविंदर धीमान विशेष रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किये।
इसके उपरांत उन्होंने अंबेडकर भवन पंचरुखी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान-जन आंदोलन पर आयोजित जागरूकता शिविर की अध्यक्षता की।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कुपोषण और एनीमिया की समस्या को समाप्त करने के लिए सभी को अपने परिवारिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त ने कम वजन वाले नवजात शिशु और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की गहन निगरानी व सतत समीक्षा पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि पूरक पोषाहार के लिए प्रोटीन युक्त आहार देने की बात कही। बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं में एनीमिया के उपचार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप और एनीमिया से पीड़ित गर्भवती और धात्री की समय रहते पहचान और उपचार किया जाएगा और कुपोषित बच्चों का सही उपचार किया जाएगा।
उन्होंने ने कहा कि बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र में पूरक पोषण आहार के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर निःशुल्क पौष्टिक आहार और कुपोषित महिलाओं और बच्चों को पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सब्जियों और पौष्टिक चीजों के प्रति भी लोगों में जागरूकता बढ़ी है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य खंड गोपालपुर द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जाँच व आयु के अनुसार बच्चों की लंबाई और बजन जांच के लिये भी शिविर का आयोजन किया गया।
बीएमओ गोपालपुर डॉ. मीनाक्षी गुप्ता ने भी महिलाओं को कुपोषण व अनीमिया के कारणों और इससे बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियों व छिलके वाली दालों के सेवन और पौष्टिक भोजन का प्रयोग करने की सलाह दी और खाने में फलों को भी शामिल करें ताकि उन्हें उनमें मौजूद जरूरी पोषक तत्व मिल सकें।
इसके उपरांत ज़िलाधीश ने जयसिंहपुर उपमंडल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने की निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम जयसिंहपुर पवन शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया, बीडीओ राजेश्वर भाटिया, तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा, नायब तहसीलदार पंचरुखी किरण चौहान, बीएमओ गोपालपुर डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, सीडीपीओ पंचरुखी रेनू शर्मा, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा वर्कर, मेल फीमेल हेल्थ वर्कर व लाभार्थी उपस्थित रहे।
परागपुर में 23 मई को होगा ड्राईविंग स्किल टैस्ट
देहरा 30 अप्रैल: (विजयेन्दर शर्मा ) । विकास खंड परागपुर में चालक (दैनिक वेतन भोगी) के पद पर नियुक्ति हेतु ड्राईविंग स्किल टैस्ट विकास खंड कार्यालय परागपुर के समीप नक्की खड्ड में 23 मई 2022 को प्रातः 10 बजे निर्धारित किया गया है। खंड विकास अधिकारी परागपुर कंवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन भी आवेदकों द्वारा उक्त पद के लिए आवेदन किया गया है वह उक्त स्थान व सयम पर ड्राईविंग स्किल टैस्ट हेतु अपनी उपस्थिति समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी एक-एक सत्यापित छायाप्रति सहित सुनिश्चित करें।