लंबित राजस्व मामलों को जल्द निपटाएं अधिकारी: उपायुक्त
धर्मशाला, 01 अप्रैल:( विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने जिला के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लंबित विभिन्न राजस्व मामलों को जल्द निपटाया जाए, ताकि लोगों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उपायुक्त आज शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला कांगड़ा के राजस्व अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
धर्मशाला, 01 अप्रैल:( विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने जिला के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लंबित विभिन्न राजस्व मामलों को जल्द निपटाया जाए, ताकि लोगों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उपायुक्त आज शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला कांगड़ा के राजस्व अधिकारियों की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में राजस्व मामले महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। तकसीम, इन्तकाल, निशानदेही इत्यादि के सम्बन्ध में लोगों को प्रतिदिन राजस्व अधिकारियों से मिलना पड़ता है। इसीलिए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आम आदमी को इनसे सम्बन्धित विषयों में जल्द राहत प्रदान करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भूमि से सम्बन्धित विषयों को सप्ताहवार एवं दैनिक आधार पर निपटाने का प्रयास करना चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि उपमंडलाधिकारी सम्बन्धित उपमंडल में हर माह अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करें ताकि लम्बित मामलों को शीघ्रता से निपटाया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग आम आदमी से सीधे तौर पर जुड़ा है और अधिकारियों को राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए ताकि लोगों को अपने राजस्व से सम्बन्धित मामलो में त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे जहां अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ेगी, वहीं कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। राजस्व अधिकारी राजस्व मामलों को निरंतरता के साथ निपटाने में व्यक्तिगत रूप से गंभीरतापूर्वक प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों का राजस्व रिकार्ड आनलाइन नहीं हुआ है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ई-समाधान क माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निपटाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं इसके लिए उपमंउल स्तर पर ही नियमित तौर पर मीटिंग भी आयोजित की जाए।
इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, कांगड़ा जिला के समस्त उपमंडलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एवं जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी भूपिन्दर पाठक तथा तकनीकी निदेशक एवं अ0जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अक्षय मेहता उपस्थित थे।
000
उपायुक्त ने कहा कि उपमंडलाधिकारी सम्बन्धित उपमंडल में हर माह अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करें ताकि लम्बित मामलों को शीघ्रता से निपटाया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग आम आदमी से सीधे तौर पर जुड़ा है और अधिकारियों को राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए ताकि लोगों को अपने राजस्व से सम्बन्धित मामलो में त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे जहां अधिकारियों की कार्यकुशलता बढ़ेगी, वहीं कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। राजस्व अधिकारी राजस्व मामलों को निरंतरता के साथ निपटाने में व्यक्तिगत रूप से गंभीरतापूर्वक प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों का राजस्व रिकार्ड आनलाइन नहीं हुआ है उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ई-समाधान क माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निपटाने के लिए गंभीरता से प्रयास किये जाएं इसके लिए उपमंउल स्तर पर ही नियमित तौर पर मीटिंग भी आयोजित की जाए।
इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर एडीसी राहुल कुमार, कांगड़ा जिला के समस्त उपमंडलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एवं जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी भूपिन्दर पाठक तथा तकनीकी निदेशक एवं अ0जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अक्षय मेहता उपस्थित थे।
000
प्रधानमंत्री आदर्श योजना के अन्तर्गत जिला कांगड़ा के 22 गांव आदर्श घोषित
धर्मशाला, 01 अप्रैल:( विजयेन्दर शर्मा) । प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना अभिसरण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के अन्तर्गत जिला कांगड़ा में 22 गांव आदर्श घोषित किये गये हैं। इस योजना का उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जनसंख्या वाले गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चिित करना है।
धर्मशाला, 01 अप्रैल:( विजयेन्दर शर्मा) । प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना अभिसरण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना के अन्तर्गत जिला कांगड़ा में 22 गांव आदर्श घोषित किये गये हैं। इस योजना का उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जनसंख्या वाले गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चिित करना है।
उन्होंने बताया कि आदर्श ग्राम एक ऐसी संकल्पना है जिसमें लोगों को विभिन्न बनियादी सेवाएं देने की परिकल्पना की गई है, ताकि समाज के सभी वर्गों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हो, और असमानताएं कम से कम रहें। इन सब गांवों में वह सब ऐसी अवसंरचना होगी और इसके निवासियों को ऐसी सभी बुनियादी सेवाओं की सुविधा मिलेगी, जो एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य 10 विभिन्न कार्यक्षेत्रों जैसे पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें और आवास, विद्युत और स्वच्छ ईंधन, कृषि पद्धतियां, वित्तिय समावेषण डिजीटलीकरण और जीवन यापन तथा कौशल विकास के अन्तर्गत 50 निगरानी योग्य संकेतकों में सुधार करना है। प्रत्येक निगरानी योग्य संकेतक के दो अंक रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव अधिकतम 100 अंक प्राप्त कर सकता है। केन्द्र सरकार द्वारा ऐसे सभी चयनित गांवों के लिए 20 लाख की राशि अंतर पाटन घटक के अन्तर्गत कार्यकलापों के लिए निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत छत्तर के गांव छत्तर झिकला तथा छत्तर जोगियां, ग्राम पंचायत कैहरियां के गांव कंदरोह, ग्राम पंचायत रूलेहड के गांव रूलेहड, ग्राम पंचायत डोहब के गांव झिकला डोहब, ग्राम पंचायत स्थाना के गांव भांथ, ग्राम पंचायत रोडी-कोडी के गांव शाम नगर, ग्राम पंचायत हार के गांव हार, ग्राम पंचायत डाडासीबी के गांव बलवार, ग्राम पंचायत नाहन नगरोटा के गांव सुकराला, ग्राम पंचायत लुथान के गांव सुधांगल, ग्राम पंचायत कोसरी के गांव कोसरी खास, ग्राम पंचायत टम्बर के गावं मंझोटी, ग्राम पंचायत अगोजर के गांव अगोजर खास, ग्राम पंचायत मोलीचक के गांव मोलीचक, ग्राम पंचायत माधोनगर के गांव लोट, ग्राम पंचायत खरनाल के गांव खरनाल, ग्राम पंचायत मझैरना के गांव चकोल भेडू, ग्राम पंचायत धानग के गांव धानग, ग्राम पंचायत महालपट्ट के गांव चकोल, ग्राम पंचायत कुंसल के गांव कुंसल उपरली तथा ग्राम पंचायत भट्टू पंजाला के गांव पंजाला उपरला को आदर्श गांव घोषित किया गया है।
तहसील कल्याण अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि जिन्हें 50 निगरानी योग्य संकेतकों में 70 या इससे अधिक अंक प्राप्त हैं, को उपायुक्त कांगड़ा जो जिला प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना अभिसरण समिति के अध्यक्ष भी हैं, द्वारा आदर्श ग्राम घोषित किया गया है।
000
उन्होंने कहा कि इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य 10 विभिन्न कार्यक्षेत्रों जैसे पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें और आवास, विद्युत और स्वच्छ ईंधन, कृषि पद्धतियां, वित्तिय समावेषण डिजीटलीकरण और जीवन यापन तथा कौशल विकास के अन्तर्गत 50 निगरानी योग्य संकेतकों में सुधार करना है। प्रत्येक निगरानी योग्य संकेतक के दो अंक रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी गांव अधिकतम 100 अंक प्राप्त कर सकता है। केन्द्र सरकार द्वारा ऐसे सभी चयनित गांवों के लिए 20 लाख की राशि अंतर पाटन घटक के अन्तर्गत कार्यकलापों के लिए निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत छत्तर के गांव छत्तर झिकला तथा छत्तर जोगियां, ग्राम पंचायत कैहरियां के गांव कंदरोह, ग्राम पंचायत रूलेहड के गांव रूलेहड, ग्राम पंचायत डोहब के गांव झिकला डोहब, ग्राम पंचायत स्थाना के गांव भांथ, ग्राम पंचायत रोडी-कोडी के गांव शाम नगर, ग्राम पंचायत हार के गांव हार, ग्राम पंचायत डाडासीबी के गांव बलवार, ग्राम पंचायत नाहन नगरोटा के गांव सुकराला, ग्राम पंचायत लुथान के गांव सुधांगल, ग्राम पंचायत कोसरी के गांव कोसरी खास, ग्राम पंचायत टम्बर के गावं मंझोटी, ग्राम पंचायत अगोजर के गांव अगोजर खास, ग्राम पंचायत मोलीचक के गांव मोलीचक, ग्राम पंचायत माधोनगर के गांव लोट, ग्राम पंचायत खरनाल के गांव खरनाल, ग्राम पंचायत मझैरना के गांव चकोल भेडू, ग्राम पंचायत धानग के गांव धानग, ग्राम पंचायत महालपट्ट के गांव चकोल, ग्राम पंचायत कुंसल के गांव कुंसल उपरली तथा ग्राम पंचायत भट्टू पंजाला के गांव पंजाला उपरला को आदर्श गांव घोषित किया गया है।
तहसील कल्याण अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि जिन्हें 50 निगरानी योग्य संकेतकों में 70 या इससे अधिक अंक प्राप्त हैं, को उपायुक्त कांगड़ा जो जिला प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना अभिसरण समिति के अध्यक्ष भी हैं, द्वारा आदर्श ग्राम घोषित किया गया है।
000