विधायक जी के प्रयासों से केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त: अनिल

विधायक जी के प्रयासों से केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त: अनिल
शीघ्र शुरू होगा केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन का निर्माण

धर्मशाला। (विजयेन्दर शर्मा ) । भाजपा मंडल धर्मशाला ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के मामले को ऐतिहासिक करार दिया है। मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व में कॉंग्रेस की सरकार ने मामले को उलझाया था, जिसके चलते 11 सालों से मामला लंबित पड़ा था, अब माननीय विधायक श्री विशाल नैहरिया जी के प्रयासों से मामला सुलझने लगा है। माननीय विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके मामले से जुड़ी सभी औपचारिकतायें न केवल पूरी की, साथ ही इसमें आ रही अड़चनों को भी हटाया। माननीय विधायक जी के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो पाई है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी, महामंत्री श्री राजेश वर्मा, श्री सुदर्शन धीमान और कार्यकारी महामंत्री श्री बृज लाल कपूर ने कहा कि कॉंग्रेस नहीं चाहती थी, कि हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण हो, इसलिए उन्होंने मामले को उलझाया था। भाजपा सरकार ने मामले को गंभीरता से लेकर इस मामले को सुलझाया है। इसका सीधा लाभ हिमाचल सहित देश भर के युवाओं को होगा। साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने