लॉरेट फार्मेसी शिक्षण संस्थान का मेगा स्वास्थ्य शिविर

लॉरेट फार्मेसी शिक्षण संस्थान का मेगा स्वास्थ्य शिविर
धर्मशाला 29 अप्रैल
(विजयेन्दर शर्मा ) ।:   लॉरेट   फार्मेसी संस्थान एवं स्टेट सेवा ने मेगा स्वास्थ्य जांच सेवा साप्ताहिक शिविर  में लगभग १०५ ग्रामवासियो को उनके स्वास्थ्य के बारे में जिसमें रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल , बजन , पल्स ,मधुमेह , हार्ट सम्बंधित बीमारियों एवेम किडनी सम्बंधित समस्त बीमारियों का जांच करके ग्रामवासियो को लाभान्वित किया I
संस्थान के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य  प्रोफेसर (डॉ.) ऍम एस आशावत कोऑर्डिनेटर स्टेट सेवा हिमाचल ने ये जानकारी देते हुए बताया की इस कैंप में मुख्या चिकित्सक डॉ के के रतन के नेतृत्व में अनवरत किया जा रहा है I संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह ने बताया की गत नौ महीने में यह स्वास्थ्य सेवा लगभग २००० से ऊपर मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर चुकी है इस के पूर्व भी हमारी स्टेट सेवा कोरोना काल में ज्वालामुखी प्रशासन के साथ अपनी सेवाएं दे चुकी है I इस स्वास्थ्य मोबाइल क्लिनिक सेवा के अग्रसर श्री कृष्ण नरूला जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त संस्थान को बधाई दी I संस्थान के प्रोफेसर (डॉ) विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ) सीपीएस वर्मा तथा प्रोफेसर (डॉ) अमनदीप ने स्टेट सेवा का धन्यवाद करते हुए इच्छा व्यक्त की यह सेवा भविष्य में और बेहतर सेवा प्रदान करेगी I यह  जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर देव राज शर्मा , प्रोफेसर  तरुण शर्मा ने दी I 
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने