त्रिपुरा के गृहमंत्री राम प्रसाद ने संजय पराशर के सामाजिक सरोकारों को सराहा
प्रसाद चिंतपूर्णी में पराशर द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप कार्यक्रम में हुए शामिल
चिंतपूर्णी , 12 अप्रैल- ( विजयेन्दर शर्मा) ।
त्रिपुरा के गृहमंत्री राम प्रसाद पॉल ने कैप्टन संजय द्वारा निभाए जा रहे सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए कहा कि पराशर ने समाज में मानवता को वो चेहरा दिखाया है, जिससे हम सभी को सीख व प्रेरणा लेनी चाहिए। सरस्वती विद्या मंदिर चिंतपूर्णी में संजय पराशर द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पॉल ने कहा कि पराशर कई सामाजिक कार्यों को एक साथ कर रहे हैं। संजय का शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, नारी सशक्तीकरण और गरीबी उन्मूलन को लेकर जो विजन है, उससे आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों काे सम्भलने में मदद मिल रही है। साथ में ऐसे परिवारों के युवाओं का भविष्य भी उज्जवल होने वाला है। कोरानाकाल में जिस तरह से पराशर ने अपने संसाधनों का उपयोग करके दवाईयों और मेडीकल उपकरणों की उपलब्धता प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में करवाई और समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए संजय काेरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में जुट गए। राम प्रसाद ने कहा कि अब भी कैप्टन संजय अपने क्षेत्र जसवां-परागपुर में मेडीकल कैंपों का आयोजन कर रहे हैं और 55 से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की जानकारी उनके पास है। उनके कैंपों में चालीस हजार से ज्यादा लाभार्थियों ने अपनी आंखों व कानों की निशुल्क जांच करवाई तो हजारों मरीजों के मोतियाबिंद के आपरेशन भी करवाए गए हैं। पराशर युवाओं को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दे रहे हैं। निराश्रित महिलाओं के लिए भी संजय मासिक पेंशन उपलब्ध करवा रहे हैं। कई धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार में संजय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है तो शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों के लिए भी अपने संसाधनों का प्रयोग करके आम जनता को सुविधाएं मुहैया करवाने में सहयोग दिया। पॉल ने कहा कि वह स्वयं सेवक किस तरह से समाज का भला कर सकता है, इसकी सबसे बड़ा उदाहरण संजय पराशर ने दिया है। उन्होंने कहा कि वह भी मंत्री बाद में है और सबसे पहले संघ सेवक हैं। इससे पहले पॉल ने इस विद्यालय के 43 विद्यार्थियों को पराशर के सौजन्य से छात्रवृति देने का पत्र प्रदान किया। इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम में कैप्टन संजय विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस, परिवहन, पुस्तकों और यूनिफार्म व बैग का खर्च उठाएंगे और ये सभी विद्यार्थी इस विद्यालय में बिना कोई पैसा खर्च किए पढ़ाई करेंगे। इस अवसर पर संजय पराशर ने कहा कि शिक्षा को लेकर शिक्षा समिति द्वारा तय की गई भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे। चिंतपूर्णी के सरस्वती विद्या मंदिर में पहुंचने पर त्रिपुरा के गृहमंत्री राम प्रसाद का स्कूल प्रबंधन समिति ने स्वागत किया। कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. खेमराज शर्मा, प्रबंधन समिति से कुलदीप, राजेन्द्र कालिया, सतीश कालिया, महेन्द्र और स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश चड्डा सहित बच्चाें के अभिभावक भी मौजूद रहे।