लॉरेट फार्मेसी संस्थान में एक दिवसीय 'मिट्टी बचाओ' पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन

लॉरेट फार्मेसी संस्थान में एक दिवसीय 'मिट्टी बचाओ' पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन
  ज्वालामुखी, 23  मई  (विजयेन्दर शर्मा )  लॉरेट फार्मेसी संस्थान की इको क्लब  इकाई  द्वारा  'मिट्टी बचाओ' पर एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया  I इस अवसर पर संस्थान की इको क्लब इकाई  के सलाहकार प्रोफेसर डॉ विनय पंडित और इकाई के इंचार्ज अफसर प्रोफेसर अजय कुमार ने संस्थान की  पेशेवर गतिविधियों को जारी रखते हुए एक दिवसीय  'मिट्टी बचाओ'  पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया I

 इस लेक्चर के मुख्या वक्ता ईशा फाउंडेशन से  इंजीनियर योगेश्वर ,लेक्चर के मुख्य संरक्षक लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. रण सिंह, लेक्चर के संरक्षक  डॉ. ऍम एस आशावत निर्देशक एवं प्राचार्य लॉरेट फार्मेसी संस्थान , लेक्चर के संयोजक प्रोफेसर डॉ सीपीएस वर्मा तथा डॉ अमरदीप  उपस्थित रहे  I इंजीनियर योगेश्वर ने मिट्टी की महत्ता बताते हुए बताया की मिट्टी जीवन का स्रोत है। जीवन को सशक्त बनाने के लिए आपको इसके संपर्क में रहना बहुत जरूरी है। निर्देशक एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ऍम एस आशावत ने बताया की  मिट्टी के विलुप्त होने से अभूतपूर्व वैश्विक उथल-पुथल का अनुमान लगाया गया है, जिसमें भोजन और पानी की कमी, गृह युद्ध, तीव्र जलवायु परिवर्तन और दुनिया भर में अनियंत्रित सामूहिक प्रवास जैसी स्थिति शामिल हैं। मिट्टी बचाओ आंदोलन (Save soil movement) विश्व  के  सभी देशों में नागरिक समर्थन को सक्रिय करने और प्रदर्शित करने का प्रयास करता है। इससे सरकार को इस समस्या के लिए नीति-संचालित कार्रवाई शुरू करने के लिए मजबूत करता है।  लॉरेट फार्मेसी संस्थान  के डीन स्टूडेंट वेलफेयर  प्रोफेसर डॉ सीपीएस वर्मा  ने लेक्चर के बारे में जानकारी दी और प्रतिभागियों का स्वागत किया I इस लेक्चर में  सम्पूर्ण लॉरेट संस्थान  से लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभागी उपस्थित रहे I 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने