महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता : विपिन सिंह परमार



*महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता : विपिन सिंह परमार* 

 *तीन दिवसीय सरस् मेले में उपलब्ध होंगे स्थानीय उत्पाद* 

 *10 से 12 मई तक चलेगा सरस् मेल* 

पालमपुर, 9 मई  (विजयेन्दर शर्मा ) । :- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय सरस मेला का आयोजन 10 से 12 मई तक मेला मैदान परौर में किया जा रहा है। 
    उत्सव के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार विशेष रूप में उपस्थित रहे।
    विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिये प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मेले में अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों और महिलाओं को आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के पीछे मकसद हमारे पारमपरिक उत्पाद जो गांवों में महिलाओं द्वारा बनाये जाते थे ऐसे उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने और लोगों तक उपलब्ध करवाना है।
   उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सुलाह रसोई का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे महिलाओं द्वारा परमपरिक खाद्य पदार्थ तैयार खाने के लिये उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमे एक दूसरे के खान-पान और संस्कृति को जानने तथा समझने का अवसर प्राप्त होगा। 
   खण्ड विकास अधिकारी सुलाह सिकंदर ने बताया कि सरस मेले का शुभारंभ राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी, दूसरे  दिन मुख्य अतिथि वन, युवा सेवायें एवं खेल राकेश पठानिया तथा मेले के समापन समारोह में मुख्यातिथि
विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार तथा विशेष अतिथि उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल होंगे।  उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 11 मई को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमे ज़िला के नामी लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने कहा कि 40 के लगभग ज़िला के स्वयं सहायता समूहों के अलावा कृषि, उद्यान, वन इत्यादि विभागों की प्रदर्शनियां भी लगाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मेडिकल कैम्प और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने